Advertisment

RR vs PBKS : IPL में संजू सैमसन का बड़ा कारनामा, सुरेश रैना के बाद ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी

RR vs PBKS : संजू सैमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ महज 18 रन बनाए हैं, लेकिन इसी के साथ उन्होंने आईपीएल में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है और उन्होंने सुरेश रैना की भी बराबरी कर ली है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Sanju Samson

Sanju Samson( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

RR vs PBKS : आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है. वहीं इस समय टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबला खेल रही है. इस मैच में संजू सैमसन ने सिर्फ 18 रन बनाते ही आईपीएल में एक खास मुकाम हासिल कर लिया है. इससे पहले ये कारनामा सिर्फ सुरेश रैना ने किया था. मौजूदा सीजन में संजू अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने राजस्थान के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली हैं. उनकी फॉर्म को देखते हुए उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम चुना गया है.

संजू सैमसन ने किया बड़ा कमाल

संजू सैमसन के बल्ले से पंजाब किंग्स के खिलाफ एक बड़ी पारी देखने को नहीं मिली, लेकिन उन्होंने इस मैच में 10 रन बनाते ही आईपीएल में नंबर3 पर खेलते हुए 3000 रन पूरे कर लिए हैं. उनसे पहले सुरेश रैना ने उपलब्धि हासिल की थी. रैना ने आईपीएल में नंबर3 पर खेलते हुए 4934 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं. कोहली ने आईपीएल में नंबर-3 पर खेलते हुए 2815 रन बनाए हैं. 

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 Free Live Streaming : फ्री में देख सकेंगे टी20 वर्ल्ड कप, हॉटस्टार का बड़ा एलान, लेकिन रख दी ये शर्त

IPL में नंबर-3 पर खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स

सुरेश रैना- 4934 रन

संजू सैमसन- 3008 रन 
विराट कोहली- 2815 रन
एबी डिविलियर्स- 2188 रन
मनीष पांडे- 1942 रन

संजू सैमसन का आईपीएल करियर

संजू सैमसन साल 2013 में आईपीएल में डेब्यू किया था. वह राजस्थान रॉयल्स से पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं.  उन्होंने आईपीएल के 165 मैचों में 4392 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 119 रन रहा है. 

यह भी पढ़ें: RCB vs CSK : बारिश में धुल जाएगा बेंगलुरु और चेन्नई का मैच! प्लेऑफ की रेस में कोहली की टीम पर संकट

Source : Sports Desk

rr-vs-pbks sanju-samson rajasthan-royals suresh raina RR vs PBKS IPL 2024 sanju samson runs at number 3 most runs at number 3 in ipL sanju samson 3000 runs at number 3 batting position Sanju Samson ipl records
Advertisment
Advertisment
Advertisment