Sanju Samson: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होने वाला है, लेकिन इससे पहले घरेलू क्रिकेट की टी 20 फॉर्मेट में सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भारतीय टीम के बड़े क्रिकेटर्स धूम मचा रहे हैं. श्रेयस अय्यर और तिलक वर्मा ने जहां ने तूफानी शतक लगाया है. वहीं हार्दिक पांड्या और फिर संजू सैमसन ने एक धुआंधार पारी खेलते हुए अपनी-अपनी टीम को जीत दिलाई.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में केरला की टीम ने सर्विसेस की टीम को 3 विकेट से हराया. इस मैच में सर्विसेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 149 रन बनाए थे. जवाब में केरला की टीम ने 18.1 ओवर में 7 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. केरला के कप्तान संजू सैमसन ने तूफानी पारी खेली. सैमसन ने 45 गेंद पर 75 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 3 छक्के निकले. उनके अलावा दूसरा कोई बल्लेबाज ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाया.
इससे पहले साउथ अफ्रीका में मचाया था धमाल
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का बल्ला इन दिनों आग उलग रहा है. उन्होंने पिछले 5 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 3 शतक जड़ चुके हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और चौथे टी20 मैच में सैमसन ने लगातार 2 शतक जड़ा था. उससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सेंचुकी लगाई थी.
IPL 2025 नीलामी पर होगा सैमसम की नजर
संजू सैमसन का अब अगला मिशन आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम को मजबूत बनाना होगा. इसके लिए उनकी नजर IPL 2025 नीलामी पर होगी. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने सैमसन से भी सलाह ली होगी, क्योंकि वो टीम के कप्तान हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: सचिन का नाम नहीं आएगा काम, मेगा ऑक्शन में अर्जुन तेंदुलकर का बिकना हुआ मुश्किल, घरेलू टूर्नामेंट में ऐसे कराई अपनी फजीहत
यह भी पढ़ें: Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मचाई तबाही, अकेले दम टीम को दिलाई असंभव जीत