Advertisment

एक ओवर में 6 छक्के, 25 गेंदों में शतक और 39 गेंदों में 147 रनों की पारी.. कुछ ऐसा रहा इस बल्लेबाज का कारनामा

ग्लोसेस्टरशायर सेकेंड इलेवन और बाथ सीसी के बीच हुए एक अनाधिकारिक टी-20 मैच में मुंसे ने 39 गेंदों पर 147 रनों की पारी खेली.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
एक ओवर में 6 छक्के, 25 गेंदों में शतक और 39 गेंदों में 147 रनों की पारी.. कुछ ऐसा रहा इस बल्लेबाज का कारनामा

जॉर्ज मुंसे

Advertisment

स्कॉटलैंड के बल्लेबाज जॉर्ज मुंसे ने इतिहास कायम करते हुए ग्लोसेस्टरशायर सेकेंड इलेवन टीम के लिए खेलते हुए न सिर्फ 25 गेंदों पर शतक लगाकर नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया बल्कि एक ओवर में छह छक्के लगाने का भी कारनामा कर दिखाया. ग्लोसेस्टरशायर सेकेंड इलेवन और बाथ सीसी के बीच हुए एक अनाधिकारिक टी-20 मैच में मुंसे ने 39 गेंदों पर 147 रनों की पारी खेली. मुंसे के साझेदार जीपी विलोज ने भी 53 गेंदों पर शतक लगाया लेकिन मुंसे ने खास कारनामा कर दिया. मुंसे ने अपनी पारी में पांच चौके और 20 छक्के लगाए. अपनी पारी के दौरान मुंसे ने एक ओवर में छह छक्के भी लगाए.

Cricket News ICC Sports News Scotland Fastest Century In T20 george munsey
Advertisment
Advertisment