Shah Rukh Khan On Rishabh Pant Accident : बॉलीवुड किंग शाहरुख खान इन दिनों अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स को सपोर्ट करते नजर आते हैं. सोमवार की रात KKR का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हुआ. इस दौरान किंग खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जिसमें वह ऋषभ पंत के साथ हुए हादसे पर बात करते दिखे. शाहरुख ने ये भी बताया कि उन्होंने ऋषभ से एक्सीडेंट के बाद बात की थी.
शाहरुख खान ने शेयर की दिल की बात
ऋषभ पंत आईपीएल 2024 के जरिए क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर चुके हैं. लेकिन, 30 दिसंबर 2022 को हुए हादसे में बुरी तरह जख्मी होने के बाद वह लगभग 15 महीनों तक क्रिकेट के मैदान से दूर थे. हर शख्स ने उनके जल्दी ठीक होने की दुआं की. अब शाहरुख खान ने पंत के साथ हुए हादसे पर बात की है. दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेले मैच के वक्त स्टार स्पोर्ट्स ने किंग खान का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कह रहे हैं कि, ''वह भयावह था. मैंने वह वीडियो (उनकी कार का) देखा था. हमें तब नहीं पता था कि उस दुर्घटना का परिणाम क्या था इसलिए आपको सबसे बुरी भावनाएं आती हैं.ये सारे लड़के मेरे लिए अपने के जैसे हैं. मेरी टीम में भी युवा खिलाड़ी हैं. मुझे उम्मीद थी कि उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई होगी. एक खिलाड़ी का घायल होना काफी बुरा है."
"मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. उनका घुटना जल्द ही पूरी तरह से ठीक हो जाएगा. जब मैं पिछले मैच में उनसे मिला था, तो मैं उनसे कह रहा था कि उठो मत, दर्द हो रहा होगा. मैं उन्हें गले लगा रहा था और पूछ रहा था कि क्या तुम अब ठीक हो? एक्सीडेंट के बाद मैं पहली बार उनसे मिला. मैं वाकई बहुत खुश हूं कि वह वापस आ गए हैं और अच्छा खेल रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि वह अच्छा खेलते रहेंगे.''
EXCLUSIVE CHAT with SRK: Hear what @iamsrk felt about Rishabh Pant's accident!
In this interview with Star Sports, King Khan expressed delight to see a fit @RishabhPant17 playing in #IPLonStar! ❤️
Don't miss Part 1 of Knight Club presents - King Khan's Rules only on Star Sports… pic.twitter.com/Vm4C7wu4tu
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 29, 2024
फॉर्म में आ गए हैं ऋषभ पंत
इंजरी के बाद लौटे ऋषभ पंत (Rishbah Pant) आईपीएल 2024 में लय में आ चुके हैं. उन्होंने अब तक 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 158.56 की स्ट्राइक रेट और 44.22 के औसत से 398 रन बनाए हैं. ऐसे में पंत को अपकमिंग टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी जाने वाली टीम में बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज शामिल किया जा सकता है.
Source : Sports Desk