मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने अपनी टीम की तेज गेंदबाजी की अगुआई करने वाले जसप्रीत बुमराह को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाज बताया और उन्होंने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग में उन्हें खेलते हुए देखना हमेशा शानदार रहा है. बुमराह और उनके तेज गेंदबाजी जोड़ीदार ट्रेंट बोल्ट ने गुरूवार को आईपीएल क्वालीफायर एक में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजी लाइन अप को धोकर मुंबई इंडियंस को फाइनल में पहुंचाने में मदद की.
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ ODI और T20I सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम का ऐलान, डु प्लेसिस की वापसी
बॉन्ड ने मुंबई इंडियंस द्वारा अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किये गये वीडियो में कहा, ‘‘जसप्रीत को गेंदबाजी करते हुए देखना सम्मान की बात है. दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाज अपना काम करता है. ’’ बुमराह ने अपने चार ओवरों में 14 रन देकर चार विकेट चटकाये जबकि बोल्ट ने अपने दो ओवर में नौ रन देकर दो विकेट झटके जिससे मुंबई की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 57 रन से हराया. बॉन्ड ने बोल्ट के प्रदर्शन की भी प्रशंसा की.
ये भी पढ़ें- SRH vs RCB: बैंगलोर की फ्लॉप बैटिंग जारी, हैदराबाद को मिला 132 रनों का लक्ष्य
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे 2012 के बाद से ट्रेंट (बोल्ट) के साथ काम करना पसंद है. हमने उसे अपना बहुत बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखा है और मैं अपनी टीम में उसकी मौजूदगी से काफी रोमांचित था क्योंकि वह काफी खतरनाक गेंदबाज हो सकता है और उसने हमारे लिये पूरे टूर्नामेंट में ऐसा किया है.’’
Source : Bhasha