IPL 2025: भारतीय टीम के कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो लंबे समय से नेशनल टीम से बाहर हैं. ये खिलाड़ी अब आईपीएल में ही खेलते नजर आते हैं. 24 और 25 नवंबर को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन होना है. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में ये सभी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और विजय शंकर हैं.
दीपक चाहर (Deepak Chahar)
दीपक चाहर ने लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. पिछले 3 सीजन से Deepak Chahar आईपीएल ही खेल रहे हैं. वो CSK का एक अहम खिलाड़ी थे. IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले सीएसके ने उन्हें रिलीज कर दिया. अब अगर ऑक्शन में दीपक को किसी टीम ने नहीं खरीदा तो फिर उनका करियर मुश्किल में आ सकता है. क्योंकि टीम इंडिया में उनके लिए दरवाजे पहले से ही लगभग बंद हो चुके हैं. नीलामी में KKR, DC, PBKS उनपर बोली लगा सकती है.
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur )
शार्दुल ठाकुर एक शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. कई मौके पर उन्होंने CSK और टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है., लेकिन वो टीम इंडिया से वे लगभग एक साल से बाहर हैं. आईपीएल 2025 के लिए सीएसके ने भी उन्हें रिटेन नहीं किया है. अब देखने वाली बात है कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कौन सी टीम उन्हें अपने साथ जोड़ती है. ऑक्शन में DC और RCB दांव लगा सकती है.
विजय शंकर (Vijay Shankar)
विजय शंकर साल 2019 से ही टीम इंडिया से बाहर हैं. देखा जाए तो उनके लिए भारतीय टीम के दरवाजे बंद ही हो चुके हैं. अब वो आईपीएल खेलते हैं. IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले गुजरात टाइटंस ने उन्हें रिलीज कर दिया. ऐसे में आईपीएल 2025 के नीलामी में उन्हें नई टीम की तलाश होगी. पिछले 2 साल से आईपीएल में उनका प्रदर्शन ठीक ठाक रहा है. ऐसे में ऑक्शन में CSK, RCB और PBKS की नजर उनपर रहेगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB में अचानक हुई आईपीएल जीतने वाले दिग्गज की एंट्री, पिछले 8 महीने में जीत चुका है 3 बड़े खिताब
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 7 साल बाद नीलामी में उतरेगा इंग्लैंड का ये दिग्गज, मेगा ऑक्शन में सिर्फ PBKS दे पाएगी इस खिलाड़ी की कीमत