Advertisment

IPL 2025: इन 3 भारतीय खिलाड़ियों का आईपीएल करियर खत्म, इनका अनसोल्ड होना सभी को चौंकाया

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कई बड़े नाम अनसोल्ड रहे. वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका आईपीएल करियर भी अब खत्म होता नजर आ रहा है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Shardul Thakur '

इन 3 भारतीय खिलाड़ियों का आईपीएल करियर खत्म (Social Media)

Advertisment

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात हुई. टीमों ने लगभग 640 करोड़ रुपये खर्च किए और 183 खिलाड़ी खरीदा. ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने तो वहीं श्रेयस अय्यर दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने. वहीं दूसरी तरह कुछ भारतीय खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार तक नहीं मिला. वहीं तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो कभी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और केकेआर जैसी टीमे के लिए खेलते थे, लेकिन नीलामी में अनसोल्ड रह गए, जिसके बाद लग रहा है मानो इन तीन धुरंधरों का आईपीएल करियर अब खत्म हो गया है.

शार्दुल ठाकुर

आईपीएल 2025 की नीलामी में भारतीय स्टार ऑलराउंडर ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर का अनसोल्ड होना सभी को हैरान कर गया था. दरअसल वो लंबे समय से इंजरी से जूझ रहे थे. हालांकि अब उनकी घरेलू क्रिकेट में वापसी हो चुकी है, लेकिन वो इसमें कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. यही वजह है कि नीलामी में किसी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा. शार्दुल लंबे तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले हैं. शार्दुल ने अभी तक आईपीएल में 95 मैच खेले हैं, जिसमें गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 94 विकेट चटकाए हैं.

उमेश यादव

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव को भी किसी ने नहीं खरीदा. वो लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. यही वजह है कि किसी टीम ने उनपर भरोसा नहीं जताया. पिछले सीजन उमेश यादव गुजरात टाइटंस के लिए खेले थे. हालांकि उनका प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा था. उमेश केकेआर के लिए भी खेल चुके हैं. उमेश ने आईपीएल में अभी तक 148 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 144 विकेट दर्ज हैं.

पीयूष चावला

आईपीएल 2025 की नीलामी में दिग्गज स्पिनर पीयूष चावला को भी किसी ने नहीं खरीदा. वे लंबे समय से सिर्फ आईपीएल खेलते नजर आ रहे हैं. पिछले सीजन वो मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे, लेकिन MI ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया. पीयूष ने अभी तक आईपीएल में 192 मैच खेले हैं, जिसमें गेंदबाजी करते हुइ उन्होंने 192 विकेट हासिल किए हैं.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: RCB ने 21 साल के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी पर सही लगाया दांव, डेब्यू टेस्ट में ही जड़ दिया शानदार फिफ्टी

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: नीलामी में इन 3 टीमों ने नहीं खरीदा एक भी ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर, वजह कर देगी हैरान

csk ipl-news-in-hindi Umesh Yadav Indian Premier League 2025 IPL 2025 piyush chawla Shardul Thakur indian premier league
Advertisment
Advertisment
Advertisment