Shikhar Dhawan: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के आगाज होने में कुछ दिन रह गया है. 22 मार्च से आईपीएल 2024 की शुरुआत होगी. सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. वहीं इससे पहले टीम इंडिया से बाहर चल रहे शिखर धवन का बल्ला जमकर चला है. आईपीएल 2024 से पहले शिखर धवन का ये फॉर्म देख पंजाब किंग्स काफी खुश होगी. धवन ने डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन करते हुए तूफानी पारी खेली. उन्होंने 51 गेंद में 99 रन जड़ दिए.
डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट का 18वें सीजन के क्वार्टर फाइनल में शिखर धवन का बल्ला जमकर बोला. उन्होंने डीवाई पाटिल ब्लू की ओर से खेलते हुए सीएजी के खिलाफ 51 गेंदों में 99 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 छक्के के अलावा 8 लगाए. हालांकि उनकी पारी डीवाई पाटिल ब्लू को काम न आ सकी और उसे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG : धर्मशाला में यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए डीवाई पाटिल ब्लू ने 10 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 182 रनों का स्कोर खड़ा. धवन के अलावा अभिजीत तोमर ने 31 रनों का योगदान दिया. वहीं 185 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी सीएजी ने 19.1 ओवर में 6 विकेट रहते ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. सीएजी के ओपनर बल्लेबाज वरुण लवंडे ने 53 गेंद में 73 रन बनाए. इसके बाद सनवीर सिंह ने 27 गेंद में 45 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई.
आईपीएल 2024 में धमाल मचाएंगे धवन
Shikhar Dhawan आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं. वह पिछले 2 साल से टीम की कमान संभाल रहे हैं. धवन ने पिछले सीजन आईपीएल 2023 भी कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने 11 मैच में 41.44 की औसत के साथ 373 बनाए थे, जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल था.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: धर्मशाला टेस्ट में रोहित शर्मा ने बना डाले कई रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले एशियाई बल्लेबाज