Shikhar Dhawan: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज रहे शिखर धवन ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था. उन्होंने आईपील से भी संन्यास ले लिया था. धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल से बेशक संन्यास ले लिया है लेकिन क्रिकेट की भूख उनमें अभी भी जिंदा है. यही वजह है कि वे अभी भी लीग क्रिकेट में सक्रिय हैं. लीजेंड्स लीग क्रिकेट के बाद शिखर अब एक विदेशी टी 20 लीग में नजर आने वाले हैं जिसमें दूसरे विदेशी स्टार भी दिखने वाले हैं. ये लीग IPL 2025 से पहले खेली जाएगी.
इस लीग में दिखेंगे शिखर धवन
शिखर धवन नेपाल क्रिकेट लीग 2024 में खेलने वाले हैं. वे इस लीग में कर्णाली यॉक्स का हिस्सा हैं. कर्णाली यॉक्स ने सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए धवन के लिए में शामिल होने की जानकारी दी है. वायरल हो रहे पोस्ट में शिखर कह रहे हैं, 'नमस्ते नेपाल, मैं आ रहा हूं नेपाल प्रीमियर लीग खेलने के लिए. मैं कर्णाली याक्स के लिए खेलूंगा, मैं नेपाल और वहां के लोगों से रूबरू होने के लिए आ रहा हूं. तो तैयार हो जाइए क्रिकेट के नए रोमांच के लिए.' शिखर के शामिल होने से इस लीग की लोकप्रियता और रोमांच में इजाफा होना निश्चित है.
ये स्टार भी खेलते नजर आएंगे
शिखर धवन के अलावा अन्य कई बड़े क्रिकेटर इस लीग का हिस्सा बनने वाले हैं. एनपीएल में जेम्स नीशम, मार्टिन गुप्टिल, उन्मुक्त चंद और बेन कटिंग नजर आएंगे. शिखर की टीम में उनके साथ पाकिस्तान के मोहम्मद हुसैन तलत, हॉन्ग कॉन्ग के बाबर हयात और वेस्टइंडीज के चैडविक वॉल्टन भी हैं.
टूर्नामेंट का प्रारुप
NPL 2024 की शुरुआत 30 नवंबर से हो रही है. 8 टीमों के बीच ये टूर्नामेंट 21 दिसंबर तक खेला जाएगा. इस दौरान कुल 32 मैच खेले जाएंगे. लीग का फॉर्मेट IPL का है. प्लेऑफ में एक एलिमिनेटर, दो क्वालीफायर और उसके बाद फाइनल होगा. लीग के सभी मैच नेपाल के कीर्तिपुर में स्थित त्रिभुवन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: SRH ने कर लिया अपना नुकसान, इस खिलाड़ी को रिटेन न कर की बड़ी गलती, अंतरराष्ट्रीय टी 20 में मचा रहा धूम
ये भी पढ़ें- Arshdeep Singh: अर्शदीप सिंह का बड़ा कारनामा, तोड़ दिया इस दिग्गज गेंदबाज का रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें- IPL 2025: इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन करके कभी नहीं पछताएगी MI, KKR और SRH, T20I में मचा रहे हैं धमाल