Advertisment

CSK के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) के रिकॉर्ड पर धवन (Dhawan) की नजर, नए कीर्तिमान से सिर्फ 41 रन पीछे

विराट कोहली (Virat Kohli) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ सबसे ज्यादा 948 रन बना चुके हैं.

author-image
Vijay Shankar
New Update
Shikhar Dhawan

Shikhar Dhawan ( Photo Credit : file)

Advertisment

IPL 2022: Dhawan sets eye on Kohli's massive record : इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के 11वें मुकाबले में आज पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा. इस मैच में पंजाब की टीम जीत की राह पर लौटना चाहेगी. आईपीएल 2022 में दोनों टीमों का यह तीसरा मैच होगा. इस मैच में पंजाब के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पर खास नजर होगी जब वह 41 रन बनाते ही आरसीबी (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को पीछे छोड़ देंगे. पंजाब ने टूर्नामेंट की मजबूत शुरुआत करते हुए अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 206 रन का लक्ष्य हासिल किया था जबकि दूसरे मैच में पंजाब (PBKS) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें - World Cup 2011 Special : धोनी के इस बल्ले की कीमत सुनकर हैरान रह जाएंगे आप, दर्ज है रिकॉर्ड

हालांकि पंजाब किंग्स (PBKS) के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और शिखर धवन इस सीजन में अब तक कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने बल्ले से निराश किया है. हालांकि इस जोड़ी को आईपीएल में सबसे खतरनाक माना जाता है. शिखर धवन काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं. वह आईपीएल (IPL 2022) इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. चेन्नई के खिलाफ आगामी मैच में धवन की नजर विराट कोहली के रिकॉर्ड पर होगी.

वर्तमान में ये है विराट का रिकॉर्ड 

विराट कोहली (Virat Kohli) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ सबसे ज्यादा 948 रन बना चुके हैं. जबकि शिखर धवन ने सीएसके के खिलाफ 908 रन बनाए हैं. उन्हें आरसीबी के पूर्व कप्तान का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 41 रनों की जरूरत है. धवन (Shikhar Dhawan) अगर आज के मैच में ऐसा कर पाते हैं तो सीएसके के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.

इस स्पेशल क्लब से जुड़ सकते हैं धवन

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को टी20 क्रिकेट (T20 cricket) में एक हजार चौके  पूरे करने के लिए सात चौकों की जरूरत है. अगर वह चेन्नई (Chennai) के खिलाफ 7 चौके लगाते हैं तो टी20 क्रिकेट में 1000 चौके पूरे करने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे. उन्होंने टी20 क्रिकेट में 993 चौके लगाए हैं. क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप क्रिस गेल (1132), एलेक्स हेल्स (1054) और डेविड वार्नर के (1005) चौके लगाने वाले क्रिकेटरों में 1000 या अधिक चौके शामिल हैं. 

Virat Kohli विराट कोहली ipl ipl-2022 shikhar-dhawan pbks-vs-csk pbks Virat Kohli RCB पंजाब किंग्स शिखर धवन dhawan virat kohli vs csk धवन रिकॉर्ड
Advertisment
Advertisment
Advertisment