Shreyas Iyer IPL 2025 Mega Auction: : केकेआर को अपनी कप्तानी में आईपीएल 2024 का खिताब दिलाने वाले श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 के लिए हुई नीलामी में इतिहास रच दिया है. श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने रिकॉर्ड 26.75 करोड़ में खरीदा है. जब श्रेयस को खरीदा गया था तो वे आईपीएल इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी थे लेकिन एलएसजी ने पंत को 27 करोड़ में खरीदते हुए अय्यर को दूसरे नंबर पर ला दिया. 2025 में पंजाब किंग्स के कप्तान संभवत: अय्यर ही होंगे.
केकेआर ने किया था रिलीज
श्रेयस अय्यर ने केकेआर को अपनी कप्तानी में 10 साल बाद 2024 में खिताब दिलाया था लेकिन बतौर कप्तान और बल्लेबाज अच्छे प्रदर्शन के बाद भी केकेआर उन्हें रिटेन नहीं कर पाई थी. इस वजह से उन्हें ऑक्शन में आना पड़ा. अय्यर को ऑक्शन में आने का फायदा हुआ है और उन्हें लगभग पिछली नीलामी से दोगुनी कीमत मिली है. उन्हें 26.75 करोड़ मिले.
डीसी को भी पहुंचाया था फाइनल में
पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर पर यूंही इतनी बड़ी बोली नहीं लगाई है. अय्यर के रुप में टीम को एक शानदार बल्लेबाज के साथ साथ एक बेहतरीन कप्तान भी मिल गया है. अय्यर ने केकेआर को 2024 में चैंपियन बनाने के अलावा 2020 में दिल्ली कैपिटल्स को भी अपनी कप्तानी में पहली बार फाइनल में पहुंचाया था.