IPL 2025: श्रेयस अय्यर बनने वाले हैं इस टीम के कप्तान, इसीलिए छोड़ दिया KKR का साथ

IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन लिस्ट जारी हो चुकी हैं. इस बीच बड़ी अपडेट सामने आ रही है कि श्रेयस अय्यर ने एक खास वजह से ही KKR का साथ छोड़ा है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
shreyas iyer kkr ipl 2025

shreyas iyer will be captain of delhi capitals in IPL 2025 with salary hike thats why he leaves kkr

Advertisment

IPL 2025: आईपीएल 2025 की तैयारियों के बीच श्रेयस अय्यर से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. अय्यर ने अपनी मर्जी से कोलकाता नाइट राइडर्स का साथ छोड़कर मेगा ऑक्शन में जाने का फैसला किया. इसके पीछे एक खास वजह बताई जा रही है. हालांकि, खुद श्रेयस ने अब तक अपने IPL फ्यूचर को लेकर कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया है.

पुरानी टीम से मिल गया है श्रेयस अय्यर को ऑफर

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स से अलग हो चुके हैं और अपकमिंग मेगा ऑक्शन में नजर आने वाले हैं. रिपोर्ट्स की मानें, टीम दिल्ली कैपिटल्स ने श्रेयस को कप्तानी का ऑफर दिया है और साथ ही एक मोटी रकम भी मिलने वाली है. इसलिए अय्यर ने केकेआर का साथ छोड़ दिल्ली में लौटने का फैसला किया है.

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान बनने से पहले श्रेयस अय्यर दिल्ली कैपिटल्स की भी कप्तानी कर चुके हैं, जहां 2019 में उन्होंने 7 साल बाद अपनी कप्तानी में दिल्ली को प्लेऑफ तक पहुंचाया था. फिर अगले ही सीजन फ्रेंचाइजी को फाइनल तक भी पहुंचाया था.

कैसा रहा है कैप्टेंसी रिकॉर्ड?

श्रेयस अय्यर एक शानदार बल्लेबाज होने के साथ-साथ बेहतरीन कप्तान भी हैं. उन्हें 2022 में KKR ने अपना कप्तान बनाया था. तब से अय्यर ने कुल 29 मुकाबलों में टीम की कप्तानी की, जिसमें 17 मैचों में जीत दिलाई और 11 में हार का सामना करना पड़ा. केकेआर के लिए कप्तानी करते हुए उनका विनिंग प्रतिशत 60.71 का है.

IPL 2025 मेगा ऑक्शन पर टिकी हैं सभी की नजरें

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है. ये कोई नॉर्मल ऑक्शन नहीं होने वाला क्योंकि कई टीमें बदलाव के दौर से गुजर रही हैं. इस बार बीसीसीआई ने पर्स वैल्यू को भी और बढ़ा दिया है. अब एक टीम के पास 120 करोड़ रुपये हैं, जो उन्हें खिलाड़ियों को खरीदने में मदद करेंगे.

ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल जैसे कई बड़े खिलाड़ी IPL 2025 मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेने वाले हैं, जिनपर लगने वाली बोली यकीनन रिकॉर्डतोड़ होगी.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: यश दयाल को रिटेन करने के पीछे की वजह जान आप भी चौंक जाएंगे, RCB ने लगाया है तगड़ा दिमाग

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ना धोनी ना रोहित... ये हैं टॉप-10 सबसे महंगे रिटेन प्लेयर्स, टॉप पर 23 करोड़ी विदेशी

sports news in hindi IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi indian premier league ipl updates in hindi Indian Premier League 2025 आईपीएल आईपीएल 2025
Advertisment
Advertisment
Advertisment