IPL 2025 mega auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट 31 अक्टूबर को आई थी. रिटेंशन लिस्ट काफी चौंकाने वाली थी क्योंकि टीम इंडिया के कई बड़े स्टार्स को उनकी IPL टीमों ने रिटेन नहीं किया था. बाद में बड़े स्टॉर्स को रिटेन न किए जाने संबंधी खबर भी आई थी. उसमें एक दिग्गज के बारे में जो खबर आई थी वो काफी चौंकाने वाली थी.
पैसे के लिए छोड़ा टीम का साथ!
आईपीएल 2025 के लिए जब रिटेंशन लिस्ट सामने आई थी तो डीसी की लिस्ट में ऋषभ पंत, एलएसजी की लिस्ट में केएल राहुल, केकेआर की लिस्ट में श्रेयस अय्यर का नाम नहीं था. श्रेयस अय्यर के बारे में बाद में जो खबर आई वो काफी हैरान करने वाली थी. केकेआर की तरफ से आई खबरों के मुताबिक टीम से अय्यर ने रिटेंशन के बदले 30 करोड़ रुपये की मांग की थी. रिपोर्ट के मुताबिक केकेआर अय्यर को इतने पैसे नहीं दे सकती थी इसलिए उन्होंने टीम का साथ छोड़ दिया. बता दें कि अय्यर ने पिछले साल अपनी कप्तानी में केकेआर को खिताब जिताया था. इसलिए उनका रिटेन न होना काफी हैरानी भरा था.
ऑक्शन में हो सकता है भारी नुकसान
श्रेयस ने बेशक केकेआर का साथ छोड़ दिया है लेकिन ऑक्शन में उन्हें अपने इस फैसले की वजह से भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. अय्यर को केकेआर मे 2022 के मेगा ऑक्शन में 12.25 करोड़ में खरीदा था. आईपीएल 2025 के लिए भी केकेआर उन्हें 15 करोड़ तक दे सकती थी लेकिन उन्होंने इस डील को छोड़कर ऑक्शन में जाना ठीक समझा. श्रेयस को इस फैसले का नुकसान हो सकता है. ऑक्शन में उन्हें 15 करोड़ से भी कम कीमत मिल सकती है.
इस वजह से हो सकता है नुकसान
श्रेयस अय्यर 2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतर रहे हैं. वे अच्छे बल्लेबाज हैं और कप्तानी के लिए भी श्रेष्ठ विकल्प हैं. इसलिए उनपर बोली तो लगेगी लेकिन उन्हें उनकी उम्मीद के मुताबिक 30 करोड़ शायद ही मिले. संभव है कि वे 15 करोड़ भी न पाएं. इसकी वजह वे खुद होंगे. पहला श्रेयस की बल्लेबाजी टी 20 के मुताबिक अटैकिंग नहीं है. वे क्रीज पर जमने का समय लेते हैं. पिछले साल भी बतौर बल्लेबाज वे प्रभावित नहीं कर सके थे. ये उनका सबसे बड़ा निगेटिव प्वाइंट है. इसके अलावा उनके साथ फिटनेस का इश्यू रहता है. इन वजहों से उन पर शायद ही 15 करोड़ से उपर की बोली लगे और ऐसा हुआ तो उनके लिए ये बड़ा नुकसान होगा.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 7 साल बाद RCB ने छोड़ा इस भारतीय दिग्गज का साथ, ऑक्शन में बेहद कम कीमत पर करना पड़ेगा संतोष
ये भी पढ़ें- IPL 2025: पिछले सीजन डिमांड में था ये ऑलराउंडर, RCB ने दिए थे 17.50 करोड़...तो फिर क्यों हुआ मेगा ऑक्शन से बाहर
ये भी पढ़ें- IPL 2025: मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत के अलावा मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं ये 2 खिलाड़ी