Shreyas Iyer IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सभी 10 टीमों की रिटेंशन लिस्ट सामने आ गई है. रोहित शर्मा, एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है. तो वहीं ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया गया है. क्रिकेट के खेल में ऐसा बहुत कम होता है जब किसी खिलाड़ी की कप्तानी में टीम चैंपियन बनी हो और अगले ही सीजन उससे कप्तानी छीन ली जाए, लेकिन श्रेयस अय्यर के साथ ऐसा हो गया है. उनकी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) आईपीएल 2024 की चैंपियन बनी थी, लेकिन KKR ने उन्हें रिलीज कर दिया है.
क्रिकबज की एक रिपोर्ट अनुसार श्रेयस अय्यर ने KKR से ज्यादा सैलरी की मांग की थी, लेकिन केकेआर उनकी मांग नहीं मानना चाहती थी. यही वजह है कि टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया है. अय्यर को आईपीएल 2022 में KKR ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.
KKR रिलीज, तो DC के बनेंगे कप्तान?
Shreyas Iyer के रिलीज होने पर कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि दिल्ली कैपिटल्स उन्हें अपना कप्तान बनाने के लिए दिलचस्पी दिखा रहा है. अय्यर इससे पहले 2015-2021 तक दिल्ली का हिस्सा रहे और इस टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं. यहां तक की 2020 में DC श्रेयस अय्यर की ही कप्तानी में फाइनल तक का सफर तय किया था. ऐसे में एक बार फिर अय्यर IPL 2025 में Delhi Capitals की कमान संभालते नजर आ सकते हैं, क्योंकि दिल्ली ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को रिलीज कर दिया है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ऑक्शन में इस 1 ओपनर के लिए टकराएंगी CSK, RCB और PBKS, विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने के है करीब
यह भी पढ़ें: Ben Stokes: पाकिस्तान में थे बेन स्टोक्स, इंग्लैंड में उनके घर पर कांड हो गया, क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर जताया दुख