IPL 2025: केएल राहुल और पंत नहीं...DC को फाइनल में पहुंचाने वाला भारतीय तोड़ेगा सभी रिकॉर्ड, 47 गेंद में जड़ दिया शतक

IPL 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन होने में 24 घंटे से भी कम का समय बचा है. फैंस इस नीलामी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं खिलाड़ी अलग-अलग टूर्मामेंट में शानदार प्रदर्शन कर नीलामी में अपनी कीमत और बढ़ा रहे हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Shreyas Iyer IPL 2025 Mega Auction

DC को फाइनल में पहुंचाने वाला भारतीय खिलाड़ी तोड़ेगा सभी रिकॉर्ड (Social Media)

Advertisment

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन का आयोजन होने में 24 घंटे से भी कम का समय बचा है. फैंस और खिलाड़ी भी जो ऑक्शन का हिस्सा बनने वाले हैं सभी निलामी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे भारतीय खिलाड़ी आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि ये प्लेयर्स आईपीएल निलामी की सभी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. 

IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले दुनियाभर में खेली जा रही टूर्नामेंट और लीग पर फ्रेंचाइजी टीमों की नजर है. सभी खिलाड़ी जो ऑक्शन का हिस्सा बनने वाले हैं वो शानदार प्रदर्शन कर टीमों का ध्यान अपनी और खिंच रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में केएल राहुल शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ने शतक जड़ आईपीएल 2025 नीलामी से पहले सनमनी मचा दी है.

IPL 2025 नीलामी ले पहले शतक जड़ मचाई सनसनी 

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने शानदार शतक जड़ दिया है. उन्होंने महज 47 गेंदों मे अपना शतक किया. इस दौरान उनके बल्ले से 10 छक्के और 10 ही चौके निकलेउन्होंने 299.09 के स्ट्राइक रेट से 55 गेंदों में 126 रन बनाए. उनकी इस पारी ने नीलामी में उनकी कीमत और बढ़ा दी होगी.

नीलामी में DC, PBKS, CSK लगा सकती है बड़ा दांव

आईपीएल 2025 नीलामी से पहले केकेआर ने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया था. अय्यर अब मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे, जहां कई टीमें उन्हें टारगेट करेगी. IPL 2025 की नीलामी में केएल राहुल (KL Rahul), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) सभी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. ऐसा माना जा रहा कि अय्यर एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बन सकते हैं. हालांकि CSK और PBKS की नजर भी अय्यर पर रहेगी.

यह भी पढ़ें:  Virat Kohli: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन नाबाद लौटे राहुल और जायसवाल का कोहली ने ऐसा किया स्वागत, जीत लिया फैंस का दिल

यह भी पढ़ें:  Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

IPL 2025 csk shreyas-iyer ipl-news-in-hindi IPL 2025 mega auction
Advertisment
Advertisment
Advertisment