Advertisment

IPL 2025: श्रेयस अय्यर को नहीं मिलेंगे 26.75 करोड़, भरना पड़ेगा मोटा टैक्स, खुद प्रीति जिंटा ने बताया

IPL 2025: आईपीएल ऑक्शन में श्रेयस अय्यर पर 26.75 करोड़ रुपये की बोली लगी, लेकिन उन्हें पूरे पैसे नहीं मिलेंगे बल्कि उसमें से एक बड़ा हिस्सा टैक्स के रूप में कट जाएंगे.

author-image
Sonam Gupta
New Update
shreyas iyer ipl 2025 mega auction price

ipl 2025 mega auction

Advertisment

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में रिकॉर्डतोड़ बोली लगी. जहां, ऋषभ पंत 27 करोड़ में बिके, वहीं श्रेयस अय्यर 26 करोड़ 75 लाख में बिके. श्रेयस को पंजाब किंग्स ने इतनी मोटी रकम देकर अपने साथ जोड़ा है. लेकिन, क्या आपको मालूम है कि अय्यर को ऑक्शन में लगी हुई 26 करोड़ 75 लाख की बोली में से मोटा टैक्स देना पड़ेगा.

श्रेयस अय्यर को भरना पड़ेगा टैक्स

आईपीएल ऑक्शन में श्रेयस अय्यर को खरीदने के लिए टीमों के बीच बिडिंग वॉर हुई और आखिर में पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में उन्हें खरीद लिया. अय्यर के नाम पर भले ही नीलामी में इतनी बड़ी बोली लगी हो, लेकिन उनके हाथ में आने वाली सैलरी इतनी नहीं होगी. अय्यर को टैक्स के रूप में इस अमाउंट का 30% टैक्स के रूप में सरकार को देना होगा.

जी हां, अय्यर को 30% यानी 8 करोड़ 2 लाख 50 हजार रुपये टैक्स के कटेंगे और बचे हुए 18 करोड़ 72 लाख 50 हजार रुपये मिलेंगे. हालांकि, इसकी कोई ऑफिशियल अपडेट अब तक नहीं मिली है.

प्रीति जिंटा ने भी कही थी टैक्स वाली बात

आईपीएल ऑक्शन में श्रेयस अय्यर को 26 करोड़ 25 लाख में खरीदने के बाद पंजाब किंग्स की को ओनर प्रीति जिंटा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, श्रेयस को पूरे पैसे नहीं मिलेंगे. असल में इंटरव्यू के दौरान जब प्रीति ने अय्यर को 26 करोड़ रुपये मिलने की बात की, तो इंटरव्यूअर ने उन्हें कहा कि करीब 27 करोड़ (26.75 करोड़) कीमत है. तभी प्रीति ने मजाकिया अंदाज में श्रेयस को सॉरी बोलते हुए याद दिला दिया कि कुछ पैसे तो टैक्स में भी कटेंगे.

बोर्ड को भी देने पड़ते हैं पैसे

खबरों की मानें, तो इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सैलरी से 10% पैसे उनके बोर्ड को जाते हैं. वहीं, लीग में शामिल होने वाले विदेशी प्लेयर्स के बोर्ड को उनकी सैलरी का 20% मिलता है. इस हिसाब से पंत के हाथ आने वाली सैलरी में से 10% और कट जाएगा.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: चैंपियन कप्तान, चैंपियन कोच, खूंखार ऑलराउंडर्स... पंजाब किंग्स ट्रॉफी जीतने के लिए है पूरी तरह तैयार

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 27 करोड़ में बिकने वाले ऋषभ पंत के हाथ नहीं आएंगे पूरे पैसे, जानें सरकार को कितना देंगे टैक्स

sports news in hindi IPL 2025 ipl indian premier league Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 आईपीएल आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन
Advertisment
Advertisment
Advertisment