Smriti Mandhana WPL 2023: वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बाहर हो गई है. इस टूर्नामेंट में आरसीबी का बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा. आरसीबी ने टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना को वीमेंस प्रीमियर लीग में सबसे महंगे कीमत पर खरीदा था. आरसीबी ने मंधाना को 3.4 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था और इसके बाद उन्हें टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी थी, लेकिन मंधाना वो कमाल नहीं कर पाईं जिसकी उम्मीद आरसीबी और उनके फैंस को थी. वह अपनी टीम को प्लेऑफ में ले जाने में सफल नहीं हुई. वहीं पूरे टूर्नामेंट में मंधाना रन बनाने में असफल रहीं. इस टूर्नामेंट में उनका वैसा प्रदर्शन नहीं रहा जिसके लिए वह जानी जाती हैं.
मंधाना की WPL में एक रन की कीमत इतना
वीमेंस प्रीमियर लीग में स्मृति मंधाना के बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले. उन्होंने आरसीबी के लिए 8 मैचों में 18.62 की औसत से 149 रन बनाया हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 111.19 का रहा है. टूर्नामेंट में उनका बेस्ट स्कोर 37 का है. मंधाना वीमेंस प्रीमियर लीग की सबसे महंगी खिलाड़ी बनी थीं. आरसीबी ने मंधाना को 3.4 करोड़ की भारी भरकम कीमत पर अपने टीम में शामिल किया था. अगर मंधाना की वीमेंस प्रीमियर लीग की कीमत से उनके रन की तुलना करें जानकर होश उड़ जाएंगे. उनकी एक रन की कीमत लगभग 2 लाख 28 हजार 187 रुपये की है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 से पहले KKR के इस मिस्ट्री बॉलर ने बरपाया कहर, 7 ओवर में बिना एक भी रन दिए झटके 7 विकेट
वीमेंस प्रीमियर लीग ले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बाहर हो गई है. आरसीबी ने टूर्नामेंट के अपने शुरुआती लगातार पांच मैच में हारी थी. स्मृति मंधाना की अगुवाई में आरसीबी ने अब तक अपनी 8 मैचों में से सिर्फ दो में जीतने में कामयाब रही है और पांच में हार का सामना करना पड़ा है. प्वाइंट्स टेबल में आरसीबी नेट रन रेट के साथ चौथे नंबर पर है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 से पहले हार्दिक की बढ़ी टेंशन, शुरुआती मैच मिस करेगा साउथ अफ्रीका का ये स्टार खिलाड़ी