Advertisment

IPL 2024 में Rishabh Pant खेलेंगे या नहीं? 5 मार्च को होगा फैसला, खुद सौरव गांगुली ने दिया अपडेट

IPL 2024 : ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल 2024 में खेलेंगे या नहीं? अभी भी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. मगर, अब सौरव गांगुली के बयान से ये साफ हो गया है कि 5 मार्च को ये साफ हो जाएगा कि पंत अपकमिंग आईपीएल सीजन में खेलेंगे या नहीं?

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Sourav Ganguly gives date on Rishabh Pants

Sourav Ganguly gives date on Rishabh Pants( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IPL 2024 : पिछले लगभग 15 महीनों से एक्शन से बाहर चल रहे ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. उनकी वापसी का इंतजार सभी क्रिकेट फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. इसी क्रम में अब पंत की वापसी को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. वैसे तो रिपोर्ट्स की मानें, तो पंत आईपीएल 2024 में खेलेंगे. लेकिन, अब सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत को लेकर बड़ी अपडेट दी है, जिसके अनुसार 5 मार्च को ये कंफर्म हो जाएगा कि पंत IPL 2024 में खेलेंगे या नहीं?

क्या बोले सौरव गांगुली?

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल 2024 में खेलेंगे या नहीं? अभी भी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. मगर, अब सौरव गांगुली के बयान से ये साफ हो गया है कि 5 मार्च को ये साफ हो जाएगा कि पंत अपकमिंग आईपीएल सीजन में खेलेंगे या नहीं? एक इंटरव्यू में गांगुली से जब पूछा गया कि IPL में दिल्ली की कप्तानी पंत करेंगे या कोई और करेगा? इस पर गांगुली ने कहा, "पंत ने फिट होने के लिए जो हो सकता था वो सब कुछ किया है और यही वजह है कि NCA उन्हें क्लियर कर देगा. पंत को 5 मार्च को टेस्ट क्लियर करने दें. इसके बाद ही हम कप्तानी के बारे में बात करेंगे. फ्रेंचाइजी पंत को लेकर काफी सावधानी से कदम उठा रही है क्योंकि उनका करियर काफी लंबा है. हम उत्साह में उनको पुश नहीं करना चाहते. काफी कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि पंत किस तरह से रिएक्ट करते हैं. एनसीए से क्लियरैंस मिलने के बाद पंत फ्रेंचाइजी के कैम्प में हिस्सा लेंगे."

ये भी पढ़ें : IPL 2024 : शुभमन गिल को कप्तान बनाकर गुजरात ने कर दी गलती! बेहतर ऑप्शन साबित होता ये खिलाड़ी

विकेटकीपिंग नहीं करेंगे पंत

खबरों की मानें, तो ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में हिस्सा लेंगे भी, तो वह विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी नहीं संभालेंगे. फ्रेंचाइजी के पास कई विकल्प हैं, जो कीपिंग कर सकते हैं. सौरव गांगुली ने विकेटकीपिंग के विकल्पों के बारे में बात करते हुए कहा कि, दिल्ली के पास विकेटकीपर के लिए कुमार कुशाग्र, रिकी भुई, शे होप, ट्रिस्टन स्टब्स जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं. हालांकि, अब 5 मार्च को पंत के भविष्य पर फैसला आएगा, जब वह फिटनेस टेस्ट में हिस्सा लेंगे.

Source : News Nation Bureau

Rishabh Pant ipl ipl-news-in-hindi delhi-capitals IPL 2024 Sourav Ganguly ipl 2021 ipl auction Rishabh Pant news in hindi Sourav Ganguly News
Advertisment
Advertisment
Advertisment