Ganguly on IPL & World Cup: भारतीय टीम जब से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में हारी है, तभी से टीम के प्रदर्शन को लेकर घमासान मचा हुआ है. हर तरफ से टीम के प्रदर्शन को लेकर बड़े बयान आ रहे हैं. इसी बीच बीसीसीआई के पूर्व चीफ सौरव गांगुली ने वर्ल्ड कप और आईपीएल को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया है, जिसके बाद घमासान मचना तय है. बीसीसीआई पूर्व चीफ सौरव गांगुली के अनुसार आईपीएल जीतना विश्वकप के मुकाबले में ज्यादा मुश्किल है. इसके पीछे गांगुली ने वजह बताई है.
यह भी पढ़ें: India Tour of West Indies: विंडीज दौरे पर टीम इंडिया में होगा बड़ा बदलाव, इन युवा खिलाड़ियों पर लगेगा दांव!
आईपीएल 2.5 महीने लंबा टूर्नामेंट है
सौरव गांगुली कहते हैं कि आईपीएल में 14 मैच होते हैं. इसके बाद क्वालीफायर खेलना होता है और फिर फाइनल. वही वर्ल्ड कप की अगर बात करें तो दो या तीन मैच के बाद ही फाइनल मुकाबला आ जाता है. तो इस हिसाब से आईपीएल में आपको लगातार दो से ढाई महीने अच्छा प्रदर्शन करते रहना पड़ता है. लेकिन विश्वकप में अगर आपने 2 से 3 मैचों में अच्छा खेल दिया तो फाइनल में आप जगह बना लेते हैं.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 में ये 5 खिलाड़ी मचा सकते हैं धमाल, एक श्रीलंकाई भी शामिल
अब बारी 50 ओवर के विश्व कप की
सौरव के इस तर्क को देखेंगे तो बात तो सही भी लगती है. क्योंकि आईपीएल 1 बड़ी लीग है. जो कम से कम ढाई महीने चलती है. वहीं विश्वकप में टीमें तो 8 होती हैं, लेकिन मैच बहुत कम होते हैं. हालांकि अब देखने वाली बात होती है कि भारतीय टीम अक्टूबर में होने वाले वर्ल्ड कप को किस तरीके से खेलती है. क्योंकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बाद अब वह अगला मौका होगा जो भारत के 10 साल का इंतजार खत्म कर सकता है.