Hardik Pandya : मुंबई इंडियंस ने जब से हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी है, तभी से क्रिकेटर्स को फैंस की नाराजगी झेलनी पड़ रही है. आईपीएल 2024 के मैचों के दौरान फैंस उन्हें ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. उन्हें बू करते हैं. यहां तक कि मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में भी हार्दिक को फैंस के ऐसे बिहेवियर का सामना करना पड़ा था. अब पूर्व भारतीय दिग्गज सौरव गांगुली ने फैंस के इस बिहेवियर पर प्रतिक्रिया दी है. आइए आपको बताते हैं गांगुली ने क्या कहा...
सौरव गांगुली ने क्या कहा?
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी. मगर, मुंबई के फैंस को फ्रेंचाइजी का ये फैसला बिलकुल पसंद नहीं आया. लाखों फैंस ने तो सोशल मीडिया पर मुंबई को अनफॉलो भी कर दिया. इतना ही नहीं अब टूर्नामेंट में मैचों के दौरान हार्दिक को फैंस द्वारा बू किया जा रहा है. इस मामले पर पहले भी कई क्रिकेटर्स बोल चुके हैं और सौरव गांगुली ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि, "फैंस को हार्दिक पंड्या की हूटिंग नहीं करनी चाहिए. यह बिलकुल सही नहीं है. फ्रेंचाइजी ने उन्हें कप्तान नियुक्त किया है. खेल में यही होता है, चाहे आप भारत की कप्तानी करें या अपनी फ्रेंचाइजी की कप्तानी करें. आपको कप्तान नियुक्त किया जाता है."
हार्दिक की कप्तानी में लगातार हार रही मुंबई इंडियंस
IPL 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को पहले गुजरात टायंट्स से ट्रेड कर अपने साथ जोड़ा और टीम की कमान भी सौंपी. मगर, मुंबई के फैंस हार्दिक को अब तक अपना कप्तान स्वीकार नहीं कर पाए हैं. नतीजन, हार्दिक को हर मैच में फैंस की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. वहीं, प्रदर्शन की बात करें, तो हार्दिक की कप्तानी वाली मुंबई की टीम लगातार 3 मैच हार चुकी है. अब मुंबई अगला मैच 7 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेलेगी. अब देखना होगा हार्दिक अपनी टीम को पहली जीत दिला पाते हैं या फिर एक बार फिर मैच में हार का सामना करते हैं.
ये भी पढ़ें : Virat Kohli : विराट कोहली ने खोला अपनी फिटनेस का राज, बताया स्टेमिना बढ़ाने का तरीका
Source : Sports Desk