IPL 2023 vs South Africa Board : आईपीएल 2023 (IPL 2023) को शुरू होने में कुछ ही समय बाकी है. लेकिन उससे पहले ही एक बुरी खबर इस लीग (IPL 2023) के लिए आई है. हुआ यह है कि साउथ अफ्रीका बोर्ड ने अपने कुछ खिलाड़ियों को आईपीएल के शुरुआती मैचों में खेलने से मना कर दिया है. शुरुआती मैचों में साउथ अफ्रीका के प्लेयर्स नजर नहीं आने वाले हैं. इसके पीछे एक बड़ी वजह है, आपको बताते हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS 4th Test: अहमदाबाद टेस्ट में उस्मान ख्वाजा ने खत्म किया 13 साल का सूखा, हासिल की बड़ी उपलब्धि
साउथ अफ्रीका बोर्ड ने दिया आदेश
दरअसल हुआ ये है कि मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि साउथ अफ्रीका को मार्च के आखिर में नीदरलैंड्स के साथ वनडे सीरीज खेलने है. और साउथ अफ्रीका बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों से बोल दिया है कि यह सीरीज वर्ल्ड कप के लिहाज से काफी ज्यादा अहम है. ऐसे में कोई भी खिलाड़ी इस सीरीज को छोड़ नहीं सकता है. हां एक बात वह अलग है कि अगर खिलाड़ी चोटिल है तो उसकी फिटनेस को देखा जाएगा.
यह भी पढ़ें: MS Dhoni: 'धोनी को पसंद है हुक्का पीना', पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का हैरान करने वाला बयान
बड़ी टीमों को हो सकती है समस्या
आईपीएल (IPL 2023) के शुरुआत के 5 से 6 मैच बिना साउथ अफ्रीका के प्लेयर के बिना होंगे. यानी कहा जा सकता है कि जिन टीमों ने साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों को खरीदा है, वो कहीं ना कि उनके लिए एक बड़ा झटका साबित होगा. हालांकि ऐसा नहीं है कि सभी टीमों ने साउथ अफ्रीका के प्लेयर अपने स्क्वार्ड में शामिल किए है, बल्कि कुछ ही टीमें हैं जो इस बात को लेकर परेशान हैं. पहले आपको बताते हैं कि कौन सी टीमे हैं जो साउथ अफ्रीक बोर्ड के इस फैसले से मायूस हुई हैं.
हैदराबाद, दिल्ली, पंजाब, मुंबई, गुजरात को बनानी होगी अलग प्लानिंग
आईपीएल के इस सीजन के लिए हैदराबाद, दिल्ली, पंजाब, मुंबई, गुजरात के साथ लखनऊ की टीमें शामिल हैं जो साउथ अफ्रीका के प्लेयर को खरीद चुकी हैं. ऐसे में इन टीमों को अपनी अलग प्लानिंग पर काम करना होगा. देखने वाली बात होती है कि कैसे टीमें अपनी समस्या को दूर करती हैं.