IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों को सिर्फ 6 ही खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति मिली थी. इसमें 5 ही कैप्ड खिलाड़ी हो सकते थे. यही वजह है कि टीमों को अपने मैच वीनिंग प्लेयर्स को भी रिलीज करना पड़ा. ऐसे में आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन में टीमें अपने प्लेयर्स पर RTM का इस्तेमाल कर सकती हैं. बता दें कि आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में होगा.
SRH ने कर दिया है रिलीज
सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले भुवनेश्वर कुमार को रिलीज कर सभी को हैरान कर दिया था, क्योंकि भुवी लंबे समय से टीम से जुड़े थे. उन्होंने कई बार एसआरएच के लिए मैच वीनिंग प्रदर्शन किया है और वो सबसे टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज भी हैं. भुवी दोनों ओर से गेंद स्विंग के लिए जाने जाते हैं. अब एसआरएच आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में भुवी को अपने साथ जोड़ने के लिए RTM का इस्तेमाल कर सकती है.
भुवनेश्वर कुमार का आईपीएल रिकॉर्ड
भुवनेश्वर कुमार ने अब तक आईपीएल में 176 मैच खेले हैं. जिसमें कुल 4929 रन दिए हैं. भुवी आईपीएल में 27.23 के औसत के साथ 181 विकेट हासिल कर चुके हैं. भुवी 650 ओवर गेंदबाजी की है और वो सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने आईपीएल इतिहास में 1670 डॉट बॉल्स फेंकी हैं. इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल में 2 बार 4 और 2 बार फाइव विकेट लेने का कारनामा किया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में SRH उन्हें फिर से अपने साथ जोड़ती है या फिर CSK, RCB, और PBKS जैसी टीमें उन्हें खरीद ले जाती हैं.
यह भी पढ़ें: Neeraj Chopra new coach: ओलंपिक में 3 गोल्ड जीत चुके दिग्गज को नीरज चोपड़ा ने बनाया कोच, अरशद नदीम से भी लंबा थ्रो फेंकने का रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें: IPL 2025: CSK के इन 3 खिलाड़ियों के लिए मेगा ऑक्शन में खरीदार मिलना मुश्किल, एक का नाम कर देगा हैरान
यह भी पढ़ें: IPL 2025: रिटेंशन के बाद ऑक्शन में भी KKR करेगी हैरान, इस विदेशी को खरीद बना सकती है कप्तान, अपने देश को जीता चुका है T20 विश्व कप