IPL 2022 : आईपीएल 2022 अपने रंग में आ गया है. अब सभी टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. ऐसे में कोई भी टीम किसी भी टीम से पीछे नहीं रहना चाहती है. हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो अपनी टीम के लिए सिरदर्द बन चुके हैं. आज हम आपको बताएंगे उस खिलाड़ी के बारे में जो कि हैदराबाद के लिए समस्या खड़ी कर रहा है. जैसा आप जानते हैं कि सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत उस तरह की नहीं हुई है जिसके लिए यह टीम जानी जाती है या फिर इस टीम ने अपनी तैयारियां जिस हिसाब से की हुई थी. कल हुए मैच में हैदराबाद को लखनऊ की टीम ने 12 रनों से हरा दिया. ये हैदराबाद की आईपीएल 2022 में लगातार दूसरी हार है.
य़ह भी पढ़ें - Points Table in IPL 2022 : ये है अभी तक पॉइंट्स टेबल का हाल, इन चार टीमों ने बना रखी है अपनी धाक!
इस आईपीएल हैदराबाद के अभिषेक शर्मा ने अपनी टीम को काफी परेशान कर रखा है. वह ना तो रन बना पा रहे हैं और ना ही क्रीज पर टिक पा रहे हैं. गौरतलब है कि अभिषेक शर्मा को हैदराबाद की टीम ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में अपने साथ बनाए रखने के लिए 6.30 करोड़ रुपए खर्च किए थे. लेकिन अब उनकी ऐसी बल्लेबाजी उनके लिए सिरदर्द बनी हुई है.
अभिषेक शर्मा के आईपीएल करियर की बात करें तो 24 आईपीएल मैचों में 263 रन बना चुके हैं. जिसमें 20 चौके और 12 छक्के शामिल हैं.