SRH IPL 2023 Playing 11 : आईपीएल 2023 के लिए कुछ ही समय बाकी है. मार्च के आखिरी हफ्ते या फिर अप्रैल के पहले हफ्ते में यह लीग शुरू हो जाएगी. फैंस आईपीएल 2023 के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. जब से मिनी ऑक्शन हुआ है तभी से लीग के लिए उलटी गिनती शुरू हो चुकी हैं. आईपीएल की बात हो और हैदराबाद का जिक्र ना हो ऐसा कभी हो नहीं सकता. मयंक की ये टीम आईपीएल का एक सीजन अपने नाम करने में सफल हुई है. आने वाले सीजन में भी इस टीम के फैंस यही उम्मीद लगा कर बैठे हैं कि ट्रॉफी मयंक उठाएंगे. आज आपको बताते हैं कि मयंक आईपीएल के पहले मैच में किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Hockey World Cup 2023: 13 जनवरी से वर्ल्ड कप का आगाज, जानें भारत ने कब जीता था Gold Medal
हैदराबाद की बात करें तो टीम के पास शानदार सलामी जोड़ी भी है. बीच में टीम को संभालने के लिए बड़े प्लेयर्स भी हैं. और वहीं आखिरी में विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए धाकड़ खिलाड़ी टीम में शामिल हैं. हालांकि पिछले 2 सीजन टीम के लिए कुछ खास नहीं रहे. हैदराबाद वो कमाल नहीं कर पाई जिसके लिए जानी जाती है. आने वाला सीजन नए कप्तान मंयक की कप्तानी के लिए और हैदराबाद के फ्यूचर के लिए बहुत ही ज्यादा बड़े हैं. मंयक अपनी पहली कप्तानी में टीम को सरताज बनाना चाहेंगे. देखने वाली बात है कि किस तरह से मयंक अपनी नई टीम के साथ सफर की शुरआत करते हैं.
हैदराबाद प्लेइंग 11 (SRH Playing 11 IPL 2023)
मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, एडेन मार्करम, अब्दुल समद, हेनरिक क्लासेन (wk), वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, मार्को जानसन.
आईपीएल 2023 के लिए PBKS की टीम :
विकेटकीपर: ग्लेन फिलिप्स (न्यूजीलैंड), नीतीश कुमार रेड्डी, उपेंद्र सिंह यादव, हेनरिक क्लासेन (दक्षिण अफ्रीका).
बल्लेबाज: अब्दुल समद, एडेन मार्करम (दक्षिण अफ्रीका), राहुल त्रिपाठी, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक (इंग्लैंड).
ऑलराउंडर: अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मयंक डागर, संवीर सिंह, समर्थ व्यास, विवरांत शर्मा.
गेंदबाज: फजलहक फारूकी (एएफजी), मार्को जानसेन (दक्षिण अफ्रीका), कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन, उमरान मलिक, अकील होसेन (वेस्टइंडीज), मयंक मारकंडे, आदिल राशिद (इंग्लैंड).