IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में 574 खिलाड़ियों के भविष्य का फैसला होगा. सनराइजर्स हैदराबाद ने एक 25 साल के खिलाड़ी को रिलीज किया है, जिसपर नीलामी के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की कड़ी नजर रहने वाली है और वह हर हाल में उसे खरीदकर अपने साथ जोड़ना चाहेगी. आइए आपको बताते हैं कि वो खिलाड़ी कौन है...
ऑक्शन में आया ऑलराउंडर खिलाड़ी
सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया, जिसमें हेनरिक क्लासेन, पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा,ट्रैविस हेड और नीतीश कुमार रेड्डी के नाम शामिल रहे. उन्होंने बाकी के प्लेयर्स को नीलामी का रास्ता दिखाया, जिसमें 25 साल के स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर का नाम भी शामिल है.
सुंदर एक बेहतरीन ऑलराउंडर विकल्प हैं. उनकी स्पिन गेंदबाजी का सामना करना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होता. वहीं, वह अपनी टीम के लिए बल्ले से भी अहम रन बनाने की काबिलियत रखते हैं. आंकड़ों की बात करें, तो सुंदर ने अब तक कुल 60 मैच खेले हैं, जिसमें 116.31 की स्ट्राइक रेट से 378 रन बनाए हैं. जबकि 35.81 के औसत से 37 विकेट लिए हैं.
RCB का हिस्सा रह चुके हैं सुंदर
वॉशिंगटन सुंदर ने 2017 से आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के साथ रहते हुए डेब्यू किया था. फिर अगले ही सीजन यानी IPL 2018 मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने उन्हें अपने साथ जोड़ा और सुंदर 3 साल तक उन्हीं के साथ रहे. मगर फिर मेगा ऑक्शन आया और सुंदर की टीम बदली. IPL 2022 में वह हैदराबाद में शामिल हुए. SRH ने इस ऑलराउंडर को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर नीलामी में पहुंचाया है, जहां उन्हें बड़ी रकम मिलने की पूरी उम्मीद है.
RCB हर हाल में चाहेगी खरीदना
बाकी टीमों की तरह जाहिर तौर पर RCB ने भी अब तक अपकमिंग IPL 2025 मेगा ऑक्शन के लिए टारगेट प्लेयर्स की लिस्ट तैयार कर ली होगी. इसमें उनके पुराने स्टार क्रिकेटर सुंदर का नाम जरूर शामिल होगा. असल में, चिन्नास्वामी की पिच पर सुंदर RCB के लिए काफी किफायती साबित होते हैं. साथ ही बल्ले से भी मैच जिताने में अच्छा प्रदर्शन करते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में मन मसोस कर रह जाएंगी बाकी 9 टीमें, धड़ल्ले से शॉपिंग करेगी सिर्फ ये 1 टीम!
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इन 3 खतरनाक फिनिशर्स के लिए होगी बिडिंग वॉर, आखिरी बॉल पर भी पलट देते हैं रिजल्ट!