IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी गई है. कई बड़े नाम रिटेंशन नहीं पा सके हैं. एसआरएच ने हेनरिक क्लासेन (23 करोड़), पैट कमिंस (18 करोड़), अभिषेक शर्मा (14 करोड़), ट्रेविस हेड (14 करोड़) नीतिश कुमार रेडडी (6 करोड़) को रिटेन किया है. लेकिन पिछले साल कमाल का प्रदर्शन करने वाली इस टीम ने एक ऐसे खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया है जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धूम मचा रहा है.
ये खिलाड़ी हुआ रिलीज
एसआरएच ने ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को रिलीज कर दिया है. आईपीएल 2024 में पैट कमिंस की कप्तानी में सुंदर को बहुत कम मौका मिला था और इस साल उन्हें रिलीज कर दिया है. ये फैसला एसआरएच पर भारी पड़ सकता है. बता दें कि वाशिंगटन सुंदर फिलहाल भारत और न्यूजीलैंड सीरीज में खेल रहे हैं और गेंद से धमाल मचा रहे हैं. सुंदर 3 पारियों में 15 विकेट ले चुके हैं.
ऑक्शन में होगी बड़ी डिमांड
वाशिंगटन सुंदर जितने प्रभावी गेंद से हैं बल्ले से भी उतने ही क्षमतावान है. वे किसी भी ऑर्डर पर बल्लेबाजी में सक्षम हैं. वहीं फिल्डिंग में भी वे काफी चुस्त हैं. एसआरएच में उन्हें अपनी क्षमता दिखाने का पर्याप्त मौका नहीं मिला लेकिन अब वे ऑक्शन में आ रहे हैं तो इस वजह से उनके लिए हर टीम बड़ी बोली लगाने को तैयार होगी. उनके लिए आरसीबी, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.
सुंदर का आईपीएल रिकॉर्ड
वाशिंगटन सुंदर ने आईपीएल करियर में 60 मैच खेले हैं. इस दौरान 378 रन बनाए हैं. इसके साथ ही 37 विकेट भी हासिल किए हैं. हालांकि IPL 2024 के सीजन में सुंदर को सिर्फ 2 मैच खेलने का मौका मिला था, लेकिन आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन में वो धमाल मचाते नजर आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी के लिए ऑक्शन में जान लगा देगी GT, शुभमन गिल हैं बड़ी वजह
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: मुंबई टेस्ट में घातक गेंदबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास
ये भी पढ़ें- IPL 2025: विराट कोहली की कप्तानी पर खतरा, RCB मैनेजमेंट के बयान से बढ़ा सस्पेंस