दिल्ली कैपिटल्स की बेहतरीन गेंदबाजी का ही कमाल है कि सनराइजर्स हैदराबाद को 134 रनों पर रोक दिया है. हैदराबाद का इस सीजन में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. टीम अब तक खेले गये साल मैचो में सिर्फ एक मैच जीत पाई है. जबकि टीम को 6 मैचो में हार का सामना करना पड़ा है. जॉनी बेयरस्टो का लीग से हटना हैदराबाद के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. बेयरस्टो इस सीजन के पहले चरण में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया. एनरिच नॉर्टे ने डेविड वार्नर को 0 रन पर आउट कर हैदराबाद की बल्लेबाजी को पहले ही ओवर में बैकफुट पर कर दिया. उन्होने चार ओवर की गेंदबाजी करते हुए 12 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किया. वहीं अक्षर पटेल ने चार ओवर की गेंदबाजी करते हुए 21 रन देकर दो विकेट झटका. वहीं आवेश खान, मार्कस स्टोनिस और अश्विन ने कीफायती गेंदबाजी की.
सनाराइजर्स हैदराबाद का मध्यक्रम भी फेल हो गया. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आये मनीष पांडे ने 17 रनों की पारी खेली. केदार जाधव तीन रन बनाकर पवेलियन वापस चले गये. जबकि अब्दुल समद ने पारी को कुछ हद तक संभाला. उन्होने 28 रनों की टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी खेली. अब्दुल समद के बाद जेसन होल्डर ने 10 रनों का योगदान दिया. होल्डर के आउट होने के बाद राशिद खान ने 19 गेंदो में दो चौके और एक छक्के की मदत से 22 रनों की पारी खेली. जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 5 रनों का योगदान दिया.
सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर बिना खाता खोले एनरिज नॉर्टजे का शिकार हुए. वार्नर आईपीएल में साल 2016 के बाद पहली बार बिना खाता खोले आउट हुए. इसके साथ ही ऋद्धिमान साहा 18 रन बना कर आउट हुए, साहा इन 18 रनों के साथ आईपीएल में अपना 2000 रन पूरे कर लिए. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलड़ी टी-नटराजन के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टी हुई. इस बात की जानकारी एसआरएच के ट्वीटर हैंडल से शेयर की गई. एसआरएच ने ट्वीटर हैंडल पर जानकारी देते हुए लिखा कि टी-नटराजन कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. उन्हें इस वक्त आइसोलेशन में रखा गया है. आगे उन्होने टी-नटराजन के लिए लिखा कि "हम आपके शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करते हैं, नट्टु".
Source : News Nation Bureau