आईपीएल (IPL) के खिताब को 3 बार अपने कब्जे में कर चुकी चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) का सामना साल 2016 में ट्रॉफी जीत चुकी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ होने वाला है. चेन्नई का प्रदर्शन अभी तक काफी खराब है लेकिन हैदराबाद ने कुछ मैच जीतकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखा है. आईपीएल सीजन 13 में माही एंड ने कंपनी वॉर्नर के वॉरियर्स यानी हैदराबाद के खिलाफ खेल चुकी है लेकिन उसमें चेन्नई को मुंह की खानी पड़ी थी. मुकाबला दुबई में हुआ था और आज भी दुबई के मैदान पर दोनों टीम में आमने सामने होगी. अभी तक सीजन में दोनों ही टीमें 7-7 मैच खेल चुकी हैं. जहां चेन्नई ने 7 में से सिर्फ 2 मुकाबले जीते हैं तो वहीं हैदराबाद ने 7 में से 3 मैचों में जीत हासिल की है.+
ये भी पढ़ें- IPL 2020: विराट कोहली ने एबी डिविलियर्स के साथ मिलकर बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड, पुराना रिकॉर्ड किया ध्वस्त
चेन्नई सुपरकिंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- शेन वॉटसन, फैफ डुप्लैसी, अंबाती रायडू, एन जगदीशन, एम एस धोनी, रवींद्र जडेजा, इमरान ताहिर, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, पीयूष चावला
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियर गर्ग, अब्दुल समाद, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, संदीप शर्मा, खलील अहमद, टी नटराजन
ये भी पढ़ें- KKR vs RCB : डिविलियर्स विश्व स्तर के खिलाड़ी, उन्हें रोकना काफी मुश्किल: दिनेश कार्तिक
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद कुल 13 मैचों में आमने-सामने हुई हैं. दोनों टीमों के बीच हुए इन 13 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स ने 9 मैचों में जीत हासिल की है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद को सिर्फ 4 मैचों में ही जीत मिली है. दोनों टीमों के बीच खेले गए बीते 5 मैचों की बात करें तो चेन्नई को 3 मैचों में जीत मिली है जबकि हैदराबाद ने भी 2 मैचों में बाजी मारी है. हालांकि, मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए चेन्नई के मुकाबले हैदराबाद का पलड़ा भारी दिख रहा है ये इसलिए क्योंकि चेन्नई को हैदराबाद दुबई के मैदान पर हरा चुकी है. अब दोनों एक बार फिर से दोनों टीमें एक दूसरे से लोहा लेने को तैयार है.
Source : Sports Desk