/newsnation/media/media_files/2025/05/25/2wUDvBKNEAnuGAW6ZFnJ.jpg)
SRH vs KKR: हेनरिक क्लासेन का तूफानी शतक, ट्रेविस हेड का धमाल (Image Source- Social Media )
SRH vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 68वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 3 विकेट पर 278 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया है. SRH की ओर से खेलते हुए हेनरिक क्लासेन आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे तेज शतक जड़ दिया है. वहीं ट्रेविस हेड ने 76 रनों की विस्फोटक पारी खेली.
ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने दिलाई दमदार शुरुआत
सनराइजर्स हैदराबाद को ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा कमाल की शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर सुनील नरेन ने अभिषेक को आउट किया. अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों पर 32 रनों की तूफानी पारी खेली. इसके बाद अरुण जेटली स्टेडियम में ट्रेविस हेड और हेनरिक क्लासेन का तूफान आया. दोनों बल्लेबाजों ने केकेआर के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की.
ट्रेविस हेड ने खेली तूफानी पारी
इसके बाद ट्रेविस हेड एक विस्फोटक पारी खेल सुनील नरेन का शिकार बने. हेड ने 40 गेंदों पर 76 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के लगाए. इसके बाद ईशान किशन के साथ मिलकर क्लासेन ने अपनी तूफानी पारी जारी रखी, लेकिन फिर वैभव ने ईशान को पवेलियन भेजा. ईशान 20 गेंद पर 29 रन बनाए.
Heinrich Klaasen ने जड़ा आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे तेज शतक
KKR के खिलाफ इस मैच में हेनरिक क्लासेन का तूफान देखने को मिला. क्लासेन ने आज गजब की बल्लेबाजी की है. क्लासेन ने सिर्फ 37 गेंदों पर ही शतक जड़ दिया. ये आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे तेज शतक है. उन्होंने यूसुफ पठान की बराबरी कर ली. यूसुफ पठान ने भी 37 गेंदों पर शतक जड़ा था. इस मैच में हेनरिक क्लासेन ने 39 गेंदों पर 105 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 9 छक्के लगाए.
Sky is not the limit when he's batting! 🫡
— IndianPremierLeague (@IPL) May 25, 2025
🎥 Glimpse of the 𝙃𝙚𝙞𝙣𝙧𝙞𝙘𝙝 𝙆𝙡𝙖𝙖𝙨𝙚𝙣 𝙨𝙝𝙤𝙬 en route his mind-blowing 105*(39) 🚀
Scorecard ▶ https://t.co/4Veibn1bOs#TATAIPL | #SRHvKKR | @SunRiserspic.twitter.com/WaOSR90wrg
हैदराबाद और कोलकाता की प्लेइंग11:
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग11: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), हेनरिक क्लासेन (वीसी), नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, ईशान मलिंगा, जयदेव उनादकट.
SRH की इम्पैक्ट प्लेयर: मोहम्मद शमी, हर्ष दुबे, सचिन बेबी, जीशान अंसारी, सिमरजीत सिंह.
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मनीष पांडे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती.
KKR की इम्पैक्ट प्लेयर: अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: चेन्नई सुपर किंंग्स के सुनहरे इतिहास पर लगा बड़ा दाग, MS Dhoni के CSK के साथ पहली बार हुआ ऐसा
यह भी पढ़ें:IPL 2025: इतने छक्के खाए राशिद खान की अपने नाम दर्ज कर लिए अनचाहा रिकॉर्ड, कर ली मोहम्मद सिराज की बराबरी