SRH vs GT Pitch and Weather Update : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 8वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाने वाला है. ये मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. दोनों ही टीमें एक-एक मैच खेल चुकी हैं, लेकिन अपनी-अपनी पहली जीत की तलाश में मैदान पर उतरेंगी. आइए इस मुकाबले से पहले आपको बताते हैं कि हैदराबाद के इस स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाज या फिर गेंदबाज, किसे मदद मिलने वाली है.
कैसी रहेगी हैदराबाद की पिच?
सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यदि इस मैदान की पिच की बात करें, तो राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम अपने फ्लैट विकेट्स के लिए मशहूर है. यहां बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है. जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता है, यहां स्पिनर्स को भी मदद मिलती है. वहीं हैदराबाद में चेज करने वाली टीमों को ज्यादा सफलता मिली है. हैदराबाद के इस मैदान में आईपीएल के अब तक कुल 71 मैच खेले गए हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 31 तो दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 40 मैच जीते हैं.
कैसा रहेगा हैदराबाद का मौसम?
SRH vs MI के बीच मुकाबला बुधवार की रात 7.30 बजे से खेला जाएगा. अब बुधवार को हैदराबाद के मौसम की बात करें, आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश के चांसेस नहीं हैं. तो अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके अलावा ह्यूमिडिटी 20% तक रह सकती है और हवा 6 रुपये किलोमीटर प्रति घंटे चलेगी.
मुंबई इंडियंस : हार्दिक पंड्या (कैप्टन), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएट्जी, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, ईशान किशन, अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी , नमन धीर, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, ल्यूक वुड, सूर्यकुमार यादव.
सनराइजर्स हैदराबाद : पैट कमिंस (कैप्टन), अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, ट्रैविस हेड, वानिंदु हसरंगा, मार्को यानसन, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी। नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मारकंडे, उपेन्द्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नीतीश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, जाथवेध सुब्रमण्यन।
Source : Sports Desk