IPL 2020 का 56वां मैच आज सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच शारजाह में है. आईपीएल के 13वें सीजन के लीग राउंड में दोनों टीमों का ये 14वां और आखिरी मुकाबला होगा. मुंबई इंडियंस पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, वहीं दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आज का मैच हर हाल में जीतना होगा. सनराइजर्स हैदराबाद 13 मैचों में छह जीत और सात हार के साथ 12 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है. अगर वह मुंबई को हरा देती है, तो फिर उनके भी 14 अंक हो जाएंगे. हैदराबाद के लिए सबसे बड़ी राहत की बात ये है कि उनका नेट रन रेट पॉजिटिव है. ऐसे में मुंबई को हराने के बाद हैदराबाद सीधे प्लेऑफ में पहुंच जाएगी और कोलकाता नाइट राइडर्स टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. लेकिन, यदि हैदराबाद आज मुंबई से हार जाती है तो ऐसे में कोलकाता प्लेऑफ में पहुंच जाएगी.
Source : Sports Desk