Mumbai Indian vs Sunrisers Hyderabad Live Score: आईपीएल 2023 में आज (18 अप्रैल) मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है. सनराइजर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. हैदराबाद की टी ने अपने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं मुंबई में रोहित शर्मा आज के मुकाबले में वापसी कर रहे हैं. इसके अलावा जेसन बेहरनडार्फ को भी प्लेइंग 11 में जगह मिली है.
आईपीएल के 16वें सीजन में अब तक दोनों ही टीमों का सफर एक जैसा रहा है. दोनों टीमों ने टूर्नामेंट में हार के साथ शुरुआत किया था. लेकिन फिर एडेन मार्कराम की टीम सनराइजर्स और रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने बैक टू बैट अपने मुकाबले में जीत हासिल की.
सनराइजर्स ने अपने पिछले दो मुकाबले में पंजाब किंग्स और केकेआर के खिलाफ जीत हासिल की. जबकि मुंबई की टीम भी अपने पिछले दो मुकाबले में दिल्ली और कोलकाता को मात दी है. ऐसे में आज का मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. आइए जानते हैं कि इस मुकाबले में दोनों टीमों किस-किस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है.
मुंबई इंडियंस सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन:
मुंबई इंडियंस – रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहाल वढेरा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरनडॉर्फ और पीयुष चावला.
सनराइजर्स हैदराबाद – हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मारक्रम (कप्तान) अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासें (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन.
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पिच रिपोर्ट
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती. हालांकि जब पिच थोड़ी धीमी हो जाती है तो यहां स्पिनर अहम भूमिका निभा सकते हैं. यहां पहले गेंदबाजी करने वाली टीम का पलड़ा भारी रहता है. यहां चेज करना आसान होता है. इस सीजन यहां पर अभी तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें बल्लेबाजी करना काफी आसान रहा था. ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेगी.