SRH vs PBKS Pitch Report : हैदराबाद में बल्लेबाजों का होगा बोलबाला या गेंदबाज मारेंगे बाजी, देखें पिच रिपोर्ट

SRH vs PBKS Pitch Report : आईपीएल 2024 का 69वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच 19 मई को खेला जाएगा. दोनों टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने है.

author-image
Roshni Singh
New Update
SRH vs PBKS Pitch Report IPL 2024

SRH vs PBKS Pitch Report IPL 2024 ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

SRH vs RCB Pitch Report IPL 2024 : सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 69वां मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम  में खेला जाएगा. दोनों टीमों की लीग स्टेज का ये आखिरी मैच है. गुजरात के खिलाफ घरेलू मैदान पर बारिश की वजह से मैच रद्द होने के कारण हैदराबाद की टीम 15 प्वाइंट के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है ऐसे में ब पैट कमिंस की टीम की नजर 2 अंक हासिल कर प्वाइंट्स टेबल में टॉप-2 में बनने की है. वहीं पंजाब किंग्स की पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. ऐसे में उनकी टीम यह मैच जीतकर एक अच्छे नोट पर अपना सीजन अंत करना चाहेगी. तो चलिए जानते हैं कि इस मैच के दौरान हैदराबाद की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है.

कैसी होगी हैदराबाद की पिच? (SRH vs RCB Pitch Report)

सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान की पिच की बात करें, तो यहां बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है. जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता है, यहां स्पिनर्स को भी मदद मिलती है. वहीं हैदराबाद में चेज करने वाली टीमों को ज्यादा सफलता मिली है. आईपीएल 2024 सीजन में यहां लगातार 200 से अधिक का स्कोर बना है. मौजूदा सीजन में इस स्थान पर पहली पारी का औसत स्कोर 203 है, ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले में आप हाई स्कोरिंग मैच की पूरी उम्मीद कर सकते हैं.

PBKS vs SRH हेड टू हेड

पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज तक 22 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें 15 मुकाबले हैदराबाद ने जीते हैं और 7 मैचों में पंजाब ने बाजी मारी है. वैसे हेड टू हेड देखकर तो ऐसा लग रहा है कि हैदराबाद का पलड़ा भारी रहने वाला है. 

आईपीएल 2024 के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

सनराइजर्स हैदराबाद : पैट कमिंस (कप्तान), अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, मार्को जानसन, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी. नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मार्कंडेय, उपेंद्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नीतीश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, ट्रैविस हेड, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, जथावेध सुब्रमण्यन.

पंजाब किंग्स : जितेश शर्मा (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, ऋषि धवन, अथर्व तायदे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विद्वथ कावेरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी, रिले रोसौव.

Source : Sports Desk

SRH vs PBKS SRH vs PBKS IPL 2024 SRH vs PBKS Pitch Report Hyderabad pitch report Rajiv Gandhi international stadium unrisers Hyderabad vs punjab kings Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings pitch report SRH vs PBKS Weather Update SRH vs PBKS Weather Report
Advertisment
Advertisment
Advertisment