Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings Playing 11: आईपीएल में आज (9 अप्रैल) के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) की भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. शिखर धवन की अगुवाई में पंजाब किंग्स ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में आज के मुकाबले में भी धवन की टीम इसे बरकरार रखना चाहेगी. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को अपनी पहली जीत की तलाश है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. आइए जानते है कि किस प्लेइंग 11 के साथ आज के मुकाबले में दोनों टीमें उतरेंगी.
आईपीएल के 16वें सीजन में दोनों टीमें अपना 2-2 मुकाबले खेल चुकी है. पंजाब किंग्स ने जहां अपने दोनों शुरुआती मुकाबले में रोमांचक अंदाज में जीत हासिल की, पंजाब ने पहले कोलकाता और फिर राजस्थान को मात दी. वहीं सनराइजर्स को अपने दोनों ही मुकाबलों में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है. राजस्थान और लखनऊ के हाथों सनराइजर्स को करारी हार मिली है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: David Warner का बड़ा रिकॉर्ड, आस-पास भी नहीं कोई विदेशी खिलाड़ी
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पिच रिपोर्ट
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती. यहां पहले गेंदबाजी करने वाली टीम का पलड़ा भारी रहता है. यहां चेज करना आसान होता है. ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करना का फैसला लेगी. यहां हुए इस सीजन के पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने हैदराबाद को हराया था.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: 13.25 करोड़ी खिलाड़ी फिर फ्लॉप, कहीं SRH का पैसा डूब तो नहीं गया ?
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, एडेन मार्करम (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, आदिल राशिद, टी नटराजन, उमरान मलिक, फजलहक फारूकी
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (c), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (wk), शाहरुख खान, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, नाथन एलिस / कगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह