Sunil Gavaskar On Virat Kohli : आईपीएल 2024 में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोल रहा है. वह इस सीजन अबतक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. हालांकि विराट कोहली की स्ट्राइक रेट चर्चाओं का विषय बना हुआ है. कोई उनके कम स्ट्राइक रेट के चलते ट्रोल कर रहे हैं, तो कुछ उनकी स्लो पारी का बचाव करते हुए भी दिख रहे हैं. खुद कोहली ने भी अपने स्लो स्ट्राइक रेट को लेकर आलोचकों को जवाब दिया था. IPL 2024 के ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए कोहली ने अपने आलोचकों का जवाब दिया, जिसे IPL ब्रॉडकास्टर कई बार टीवी पर दिखा चुके हैं. अब सुनील गावस्कर इसपर भड़क गए.
Virat Kohli ने 28 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 44 गेंदों में 70 रनों की पारी खेलकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया था. कोहली ने पोस्ट मैच इंटरव्यू में कहा था, 'वह सभी लोग जो मेरे स्ट्राइक रेट और स्पिन अच्छा न खेलने की बात करते हैं, वह नंबर्स के बारे में बात करते हैं. यह सिर्फ मेरे काम करने के बारे में है. मेरे लिए सिर्फ टीम को जिताना मायने रखता है. मेरे 15 साल तक ऐसा करने की वजह है, मैंने रोजाना मैदान पर खेला है और टीम के लिए मैच जीते हैं. मुझे नहीं लगता कि जो खुद मैदान पर नहीं होते हैं, उन्हें कॉमेंट्री बॉक्स में बैठकर ऐसी बात करनी चाहिए.'
यह भी पढ़ें: Bajrang Punia : बजरंग पूनिया को बड़ा झटका, NADA ने किया सस्पेंड, टूट सकता है पेरिस ओलंपिक का सपना
कोहली और IPL ब्रॉडकास्टर पर जमकर भड़के गावस्कर
कोहली के इस इंटरव्यू को आईपीएल के टीवी ब्रॉडकास्टर अब तक कई बार दिखा चुके हैं, जिस पर सुनील गावस्कर आगबबूला हो गए हैं. दिग्गज गावस्कर ने कहा, 'मैच के बाद वह स्पेशल इंटरव्यू टीवी पर पहले भी दिखाया जा चुका है. शायद आधा दर्जन बार दिखाया जा चुका है. मुझे उम्मीद कि ब्रॉडकास्टर इस बात को समझेंगे कि जब यह टीवी पर दिखाया जा रहा है तो आलोचक कहां हैं? आलोचक तो कमेंटेटर्स ही हैं. आपके ही कमेंटेटर्स से ही सवाल पूछे जा रहे हैं.'
गावस्कर ने कोहली के स्ट्राइक रेट पर भी बात करते हुए कहा, 'अगर आप 118 के स्ट्राइक रेट से ओपनिंग करते हैं और फिर 14वें या 15वें ओवर में आउट हो जाते हैं. इसके बाद अगर आप तालियां चाहते हैं, तो यह थोड़ा अजीब है, लेकिन ब्रॉडकास्टर के लिए यह दिखाना कि कोई अपने कमेंटेटर्स को नीचा दिखा रहा है, तो मुझे यकीन नहीं कि यह अच्छी बात है.'