IPL 2023 : लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (LSG vs RCB) के बीच खेले गए मैच के दौरान हुए बवाल पर अब तमाम दिग्गज अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं. इस कड़ी में दिग्गज सुनील गावस्कर ने इशारों में विराट कोहली और गौतम गंभीर पर बैन लगाने की बात कही है. उनका मानना है कि फाइन से कुछ नहीं होगा, इन दोनों पर ही बैन लगना चाहिए. हालांकि BCCI पहले ही दोनों खिलाड़ियों पर 100% मैच फीस का बैन लगा चुका है.
'मैदान पर जो हुआ अच्छा नहीं था'
LSG vs RCB मैच में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई लड़ाई ने सभी को हैरान कर दिया था. BCCI ने इन दोनों ही खिलाड़ियों पर एकशन लेते हुए 100% मैच फीस का जुर्माना ठोका. मगर पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा,
'मैदान पर जो कुछ भी हुआ वह चौंकाने वाला है. ऐसा नहीं होना चाहिए. बीसीसीआई (BCCI) को इस मुद्दे पर कड़ा फैसला लेने की जरूरत है. मैं उस घटना का वीडियो देखा, मैदान पर जो हुआ उसे मैं उसे लाइव नहीं देख पाया था. लेकिन जो भी मैंने देखा वह देखने में अच्छा नहीं था'.
ये भी पढ़ें : 'अब तू मुझे सिखाएगा', विराट-गंभीर के झगड़े में किसने क्या-क्या कहा? बातचीत हुई लीक
'दोनों खिलाड़ियों पर लगना चाहिए बैन'
सुनील गावस्कर के हिसाब से 100% फीस का जुर्माना बेहद कम है. उनकी बात में दम है, क्योंकि इससे विराट की एक मैच की फीस 1.07 करोड़ रुपये है, जबकि गौतम गंभीर की 25 लाख रुपये है. ये रकम दोनों के लिए बहुत बड़ी नहीं है. इसलिए गावस्कर ने बैन की मांग करते हुए कहा,
100 प्रतिशत मैच फीस क्या है? 100 प्रतिशत मैच फीस वास्तव में क्या है? यदि यह कोहली है, जो आरसीबी के लिए शायद ₹17 करोड़ ले रहे हैं है, जिसका मतलब ये है कि वो यदि 16 मैच खेलते हैं तो यह 1 करोड़ की बात है. जो बहुत कम है. यह सजा बहुत कम हैं. बीसीसीआई को उन्हें कड़ी सजा देनी चाहिए. मेरे हिसाब से दोनों को एक या दो मैचों से हटाना चाहिए था, जिससे खिलाड़ी और टीम पर भी इसका असर पड़ सके.
HIGHLIGHTS
- विराट कोहली - गौतम गंभीर पर BCCI ने लगाया 100% फीस का जुर्माना
- सुनील गावस्कर ने उठाई विराट-गंभीर को बैन करने की मांग
- LSG vs RCB मैच में विराट-गंभीर के बीच हुआ था झगड़ा
Source : Sports Desk