Advertisment

SRH और वॉर्नर के बीच बढ़ती जा रही कोल्ड वॉर, अब फ्रेंचाइजी ने उठाया अजीबो-गरीब कदम

David Warner : ये बात किसी से छिपी नहीं रही है कि सनराइजर्स हैदराबाद और डेविड वॉर्नर के बीच रिश्ते कुछ खास अच्छे नहीं हैं. ऐसे में अब हैदराबाद ने अपने पूर्व कप्तान वॉर्नर को सोशल मीडिया पर ब्लॉक भी कर दिया है. इस जानकारी को खुद वॉर्नर ने शेयर किया और साथी खिलाड़ी को टैग भी किया है...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
sunrisers hyderabad block david warner

sunrisers hyderabad block david warner( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

David Warner : ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को फैंस काफी पसंद करते हैं. फिलहाल तो वॉर्नर पाकिस्तान के साथ अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. लेकिन, इस बीच उन्होंने एक ऐसी इंस्टा स्टोरी लगाी है, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. ये बात किसी से छिपी नहीं रही है कि सनराइजर्स हैदराबाद और डेविड वॉर्नर के बीच रिश्ते कुछ खास अच्छे नहीं हैं. ऐसे में अब हैदराबाद ने अपने पूर्व कप्तान वॉर्नर को सोशल मीडिया पर ब्लॉक भी कर दिया है. इस जानकारी को खुद वॉर्नर ने शेयर किया और साथी खिलाड़ी को टैग भी किया है...

David Warner की इंस्टा स्टोरी हुई वायरल

सनराइजर्स हैदराबाद और डेविड वॉर्नर (David Warner) के बीच अभी भी कोल्ड वॉर जारी है. ये बात भले ही दोनों में से किसी ने बोली ना हो, मगर सोशल मीडिया एक्टिविटी इस बात की गवाही दे रही है. दरअसल, वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की है, जिसमें दिख रहा है कि सनराइजर्स हैदराबाद ने वॉर्नर को ब्लॉक कर रखा है. मगर, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने ना केवल इसका स्क्रीनशॉट शेयर किया बल्कि ट्रेविस हेड को मेंशन भी किया, जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 करोड़ 80 लाख रुपए में खरीदा है. नतीजन, वह एसआरएच से खेलेंगे. इस पोस्ट के जरिए David Warner फैंस को ये तो बताना ही चाहते थे कि हैदराबाद ने उन्हें ब्लॉक किया है. बल्कि साथ ही ट्रेविस हेड की चुटकी भी ले रहे हैं.

वॉर्नर और SRH के बीच खराब हैं रिश्ते

डेविड वॉर्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2016 में पहली व एकमात्र ट्रॉफी जीती. लेकिन, साल 2021 में SRH ने वॉर्नर के टीम में रहते हुए केन विलियमसन को कप्तान बना दिया था. इतना ही नहीं बल्कि उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी ड्रॉप कर दिया गया था. तब इस मामले ने काफी सुर्खियां बटोरीं थीं. इसके बाद आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले फ्रैंचाइजी ने वॉर्नर को रिलीज कर दिया था और अब वह दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं. मगर, फ्रैंचाइजी और David Warner के बीच तभी से कोल्ड वॉर शुरू हो गई, जो आज भी जारी है.

ये भी पढ़ें : IPL 2024 Auction : पैट कमिंस पर हुई पैसों की बरसात, जानें किस टीम ने लगाई इतनी बड़ी बोली

Source : Sports Desk

ipl-news srh sunrisers-hyderabad david-warner IPL 2024 ipl updates in hindi ipl 2024 auction
Advertisment
Advertisment
Advertisment