Advertisment

IPL 2025: सिर्फ ये टीम मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन करेगी 6 खिलाड़ी, चुन-चुनकर तैयार किए हैं अपने खिलाड़ी

IPL 2025: एक ऐसी टीम है, जिसने पिछले कुछ सालों में अपने युवा खिलाड़ियों को मैच विनर के तौर पर तैयार किया है और आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ipl 2025 news in hindi

sunrisers hyderabad can be only team who can retain 6 players before IPL 2025 mega auction

Advertisment

IPL 2025: आईपीएल 2025 में मेगा ऑक्शन होने वाला है, जिससे पहले बीसीसीआई ने रिटेंशन नियमों में बदलाव किए हैं. अब एक टीम अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. लेकिन, जो भी टीम पूरे 6 खिलाड़ी रिटेन करती है, तो उसे 79 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे. ऐसे में कोई भी टीम भला 41 करोड़ के साथ ऑक्शन में क्यों ही जाना चाहेगी. ऐसे में सवाल उठता है क्या कोई ऐसी आईपीएल टीम है, जो 79 करोड़ खर्च कर 6 खिलाड़ियों को रिटेन करे. जी हां, एक ऐसी टीम है, जिसने पिछले कुछ सालों में अपने युवा खिलाड़ियों को मैच विनर के तौर पर तैयार किया है और आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है.

चुन-चुनकर तैयार किए मैच विनर खिलाड़ी

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले जो टीम 6 खिलाड़ी रिटेन करने वाली है, उसका नाम है सनराइजर्स हैदराबाद. असल में, किसी भी टीम को 6 प्लेयर्स रिटेन करने के लिए 79 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे, जो वाकई एक बड़ी रकम है और ऑक्शन के लिए सिर्फ 41 करोड़ बचेंगे. फ्रेंचाइजी अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, पैट कमिंस, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अब्दुल समद को रिटेन करने के बारे में सोच सकती है.

पैट कमिंस होंगे फर्स्ट रिटेंशन

आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये खर्च करके पैट कमिंस को अपने साथ जोड़ा था. ऐसे में अब मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी 18 करोड़ खर्च कर फर्स्ट रिटेंशन के तौर पर पैट कमिंस को चुन सकती है. 

वहीं, दूसरे के लिए 14 करोड़, तीसरे के लिए 11 करोड़, चौथे प्लेयर के लिए 18 और पांचवां खिलाड़ी 14 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे. 6वें खिलाड़ी अनकैप्ड प्लेयर होगा, जिसके लिए टीम को 4 करोड़ रुपये देने होंगे. 

ऐसी है भारतीय टीम

ग्लेन फिलिप्स, उपेन्द्र सिंह यादव, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, एडेन मार्कराम, राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड, अनमोलप्रीत सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसन, पैट कमिंस, टी. नटराजन, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, वानिंदु हसरंगा, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, फजलहक फारूकी, जथावेध सुब्रमण्यन.

ये भी पढ़ें: Urvashi Rautela: ऋषभ पंत के साथ रिश्ते पर उर्वशी रौतेला ने तोड़ी चुप्पी, बताई पूरी सच्चाई

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच होगा हाईवोल्टेज मैच, जानें कब, कहां और कितने बजे देख सकते हैं LIVE

sports news in hindi IPL 2025 ipl indian premier league
Advertisment
Advertisment
Advertisment