IPL 2024 FINAL : सनराइजर्स हैदराबाद इस गलती के कारण हार गई फाइनल मैच, वरना उठा सकती थी ट्रॉफी

IPL 2024 : सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी. फिर भी उनकी टीम बुरी तरह फाइनल में चोक हुई और 8 विकेट से मैच हार गई. आइए जानते हैं उनकी हार की सबसे बड़ी वजह क्या रही...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
KKR VS SRH

KKR VS SRH ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IPL 2024 : आईपीएल 2024 को अपनी चैंपियन टीम मिल गई है. रविवार की रात चेपॉक स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच फाइनल मैच खेला गया. सभी को उम्मीद थी कि दो बेस्ट टीमों के बीच कांटे की टक्कर वाला मैच देखने को मिलेगा. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ और SRH 8 विकेट से मैच हार गई. इस मैच में हैदराबाद अपनी गलतियों के कारण ही हारी, वरना उसमें वो दमखम था कि वह केकेआर को हराकर ट्रॉफी उठाती. तो आइए आपको इस आर्टिकल में उस वजह के बारे में बताते हैं, जिसके कारण हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा...

1- टॉप ऑर्डर पर निर्भर दिखी SRH

IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस सीजन आंकड़े यही बता रहे थे कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का चेपॉक में दबदबा रहा है. लेकिन, हैदराबाद की टीम बुरी तरह से मैच हार गई. असल में, हैदराबाद की टीम अपने टॉप ऑर्डर पर कुछ ज्यादा ही निर्भर थी. टूर्नामेंट में सिर्फ फाइनल ही नहीं बल्कि और भी कुछ मैचों में हैदराबाद की ये कमजोरी जाहिर हुई थी.

जब SRH का टॉप ऑर्डर फ्लॉप होने पर मिडिल ऑर्डर पारी को संभाल नहीं पाया और मैच गंवा बैठा. ऐसे में कप्तान पैट कमिंस को मिडिल ऑर्डर को मजबूत करने की जरूरत थी. लेकिन, वह ऐसा करने में कामयाब नहीं रहे और नतीजा सभी के सामने है. 

2- विकेट गिरने का सिलसिला नहीं रोक पाई हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले विकेट में अभिषेक शर्मा का विकेट गंवाया और फिर तो सिलसिला आखिर तक नहीं रुका. यदि, इस मैच में कोई बल्लेबाज एक छोर संभालकर खड़ा रहता या पार्टनरशिप बनाता, तो जाहिर तौर पर बोर्ड पर कुछ और रन लग सकते थे. वहीं, ऐसा होने पर SRH के गेंदबाज मैच का निर्णय बदल सकते थे. मगर, हैदराबाद की बल्लेबाज निराशाजनक बल्लेबाजी करते हुए चित्त हो गए.

इन्हें देखकर ऐसा लगा ही नहीं कि ये वही टीम है, जिसने आईपीएल 2024 में रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी की है और 287 रन भी बोर्ड पर लगाए थे. यकीनन अब कप्तान पैट कमिंस को ये हार चुभेगी, क्योंकि इतना करीब आकर ट्रॉफी से चूकना काफी तकलीफ देने वाला है. 

ये भी पढ़ें : Shahrukh Khan : गौरी को लगाया गले, तो गंभीर को किया किस, KKR की जीत पर शाहरुख खान के सेलिब्रेशन ने लूटी महफिलhttps://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/shahrukh-khan-celebration-after-kkr-win-hug-gauri-khan-and-kissed-gautam-gambhir-ipl-2024-469384.html

Source : Sports Desk

sports news in hindi cricket news in hindi indian-premier-league-2024 kkr-vs-srh ipl-news-in-hindi sunrisers-hyderabad indian premier league srh loss reason kkr vs srh loss reason kolkata knight riders vs sunrisers hyderabad
Advertisment
Advertisment
Advertisment