आईपीएल 2022 (IPL 2022) खत्म होने के बाद टीमों ने अपना विश्लेषण करना शुरू कर दिया है. जो टीमें निचले पायदान पर रही है जिसमें मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) शामिल है. वह अब नए सिरे से आईपीएल 2023 के लिए तैयारियों में जुट गई हैं. इसी सिलसिले मैं सुरेश रैना (Suresh Raina) को लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल जैसा आप जानते हैं कि रैना को ना तो रिटेन किया गया था और ना ही मेगा ऑक्शन में खरीदा गया था. उसके बाद से रैना और टीम मैनेजमेंट के बीच में कम्युनिकेशन बिल्कुल बंद हो गया था लेकिन एक बार फिर दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई है.
हुआ यह कि चेन्नई सुपर किंग्स के ट्विटर हैंडल ने साल 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब के साथ हुए मैच में सुरेश रैना की शानदार पारी को याद किया है. इसके बाद रैना ने उसको अपने ट्विटर से रिट्वीट करते हुए थम्सअप वाला इमोजी पोस्ट किया. जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि रैना और चेन्नई सुपर किंग्स का मैनेजमेंट आईपीएल 2030 के लिए कुछ प्लान जरूर कर रहा है.
उस मैच की बात करें तो रैना ने 25 बॉलों में 87 रन की धमाकेदार पारी खेली थी .इसमें चौके और छक्कों की बरसात कर दी गई थी. इस आईपीएल 2022 चेन्नई सुपर किंग्स के प्रदर्शन ने इस सीजन अपने फैंस को काफी निराश किया, लेकिन यह खबर चेन्नई के साथ-साथ सुरेश रैना के फैंस के लिए बहुत अच्छी खबर हो सकती है.