IPL 2022 : तो इसलिए रैना थे CSK से खफा, धोनी की ये पसंद बात नहीं थी

Suresh Raina in IPL 2022 : वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि रैना को लेकर टीम मेनेजमेंट काफी निराश था. 2020 के सीजन में जो भी बातें सामने आई वो टीम के लिए ठीक नहीं थी.

Suresh Raina in IPL 2022 : वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि रैना को लेकर टीम मेनेजमेंट काफी निराश था. 2020 के सीजन में जो भी बातें सामने आई वो टीम के लिए ठीक नहीं थी.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
suresh raina is upset from ms dhoni before ipl 2022 said virendra

suresh raina is upset from ms dhoni before ipl 2022 said virendra( Photo Credit : Twitter)

Suresh Raina in IPL 2022 : आईपीएल 2022 की शरुआत हो चुकी है. धीरे-धीरे ये लीग अपने रंग में आ रही है. पहला मैच भले ही हल्का रहा हो लेकिन उसके बाद से हुए मैचों ने दिखा दिया कि आखिर आईपीएल क्यों पूरे विश्व भर में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली लीग है. लीग शुरू होने से पहले टीमों ने जिन प्लेयर्स को रिटेन किया उनके नाम सुनकर थोड़ा सा आश्चर्य हुआ. जिसमें एक नाम शामिल था सुरेश रैना का. सभी फैंस के मन में ये सवाल है कि आखिर सुरेश रैना को लेकर टीम में क्या समस्या पैदा हुई. और अब इस बात का खुलासा वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने कर दिया है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें - IPL 2022 : कोहली अब वो कारनामा करेंगे जो अभी तक नहीं कर पाए, क्या जानते हैं आप!

दरअसल वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि रैना को लेकर टीम मेनेजमेंट काफी निराश था. 2020 के सीजन में जो भी बातें सामने आई वो टीम के लिए ठीक नहीं थी. साथ ही सुरेश रैना महेंद्र सिंह धोबी के साथ तुलना बिल्कुल भी पसंद नहीं कर रहे थे. हर बात में रैना की तुलना धोनी से की जाने लगी. इससे धोनी और रैना के बीच कहीं ना कहीं दूरियां बढ़ती जा रही थी. 

यह भी पढ़ें - IPL 2022 : Kohli ने खोला डिविलियर्स का राज, बोले उस दिन बहुत दुःख हुआ!

सहवाग आगे कहते हैं कि 2020 के आईपीएल में धोनी के जैसे रूम को लेकर भी रैना और चेन्नई के मेनेजमेंट के बीच तनाव रहा. माहौल इतना खराब हो गया कि रैना आईपीएल से वापस ही आ गए. इन सभी बातों के अलावा चेन्नई के मालिक श्रीनिवासन के साथ भी रैना के रिश्ते बिगड़ते चले गए.

IPL Score उप-चुनाव-2022 ipl-updates live-score ipl IPL 2022 IPL 2021 KKR vs RCB IPL 2022 Score suresh raina Virendra Sehwag live-cricket-score IPL Live Score Virat Kohli ipl 2022 ipl auction
Advertisment