/newsnation/media/media_files/2025/04/20/geotvacB3phj8TM0KMkp.jpg)
IPL 2025: 'एमएस धोनी को कप्तानी से हटाओ', CSK vs MI मैच में चेन्नई की हार के बाद लाइव टीवी पर सुरेश रैना का बड़ा बयान (X)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 38वां मैच वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और सीएसके के बीच खेला गया. इस मैच में रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की दमदार पारी के दम पर एमआई ने 9 विकेट से जीत दर्ज की. सीएसके की हार के बाद पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना काफी निराश नजर आए और उन्होंने एमएस धोनी को कप्तानी से हटाने की मांग भी कर दी.
कप्तान बदलने का समय
मैच के बाद सुरेश रैना हरभजन सिंह के साथ मैच का विश्लेषण कर रहे थे. सुरेश सीएसके की हार से काफी निराश नजर आए और उन्होंने बहुत बड़ा बयान दे दिया. रैना ने कहा, 'वक्त आ गया है कि सीएसके को अपना कप्तान बदलना होगा और धोनी से आगे सोचना होगा. तभी इस टीम का बेहतर हो सकता है. इस टीम को अब युवा कप्तान और खिलाड़ियों की जरुरत है जो नई सोच और उर्जा के साथ आएं और टीम के प्रदर्शन के स्तर को उठाएं. एमएस धोनी ने CSK के लिए बहुत कुछ किया है, 5 खिताब जीताएं हैं लेकिन उनसे आगे सोचने का वक्त आ गया है.' रैना मैच के दौरान धोनी की कई रणनीतियों पर भी सवाल उठाए जिसमें पाथिराना को बहुत बाद में गेंदबाजी देना था.
कोच और मैनेजमेंट पर भी उठाए सवाल
सुरेश रैना एमएस धोनी तक ही नहीं रुके. उन्होंने सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग और मैनेजमेंट पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि, 'मेगा ऑक्शन के दौरान आपके पास खिलाड़ियों के विकल्प थे लेकिन आप किसी भी बड़े खिलाड़ी की ओर नहीं गए. जिन खिलाड़ियों को खरीदा वे परफॉर्म नहीं कर पा रहे. अधिकांश खिलाड़ी 30 के आस पास के हैं. ये टीम मैनेजमेंट की खामी है. वो ऑक्शन में किस योजना से गए थे और कैसे खिलाड़ी खरीदे. उन्हें टीम की बेहतरी के लिए अपनी पुरानी सोच बदलनी होगी.'
तुम्हें होना चाहिए था कप्तान
सुरेश रैना के साथ खड़े हरभजन सिंह ने भी उनकी बात को सही बताया. साथ ही कहा कि, 'आप लगभग 15 साल सीएसके के लिए खेले टीम के उपकप्तान रहे. धोनी के बाद आपको कप्तान बनना था. ये टीम के लिए बेहतर होता क्योंकि आप टीम को समझते हैं. लेकिन ऐसा नहीं किया गया और 5000 से ज्यादा रन बनाने वाला यहां है. ये सीएसके की चूक थी.' भज्जी ने कहा कि शायद ही अब सीएसके प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करे लेकिन उन्हें उम्मीद है कि धोनी जाते जाते टीम को अच्छा कप्तान दे जाएंगे.