Suryakumar Yadav Injury : साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने शानदार शतक बनाया, लेकिन फिर वह फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा और फिर वह दोबारा मैदान पर नहीं लौटे. बहरहाल, सूर्यकुमार यादव की इंजरी ने टीम इंडिया के अलावा आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस की मुश्किलें भी बढ़ा दी है. दरअसल, सूर्यकुमार यादव इंजरी के बाद ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे, तो अब सवाल है कि वह कब तक फिट हो जाएंगे? फैंस के मन में यह भी सवाल आ रहे हैं कि अगर सूर्या ज्यादा चोटिल हैं तो क्या वह IPL 2024 से बाहर हो जाएंगे?
क्या आईपीएल 2024 सीजन में खेल पाएंगे सूर्यकुमार यादव?
अब से तकरीबन 6 महीने बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है. इससे ठीक पहले आईपीएल 2024 का आयोजन होना है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूर्यकुमार यादव को इंजरी से पूरी तरह उबरने में ज्यादा वक्त लग सकता है. ऐसा भी हो सकता है कि सूर्या IPL 2024 से बाहर हो जाएं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव आईपीएल की शुरूआत में नहीं खेल पाएंगे. हालांकि, वह आईपीएल के बीच में मुंबई इंडियंस की जर्सी में नजर आ सकते हैं.
Unfortunate TWIST for Team India!
— SkyExch (@officialskyexch) December 14, 2023
Suryakumar Yadav seems to have twisted his ankle and he is out of the field, Jadeja is the stand-in skipper on the field now!#SKY #SuryaKumarYadav #SkyExch #Injury #INDvsSA #Cricket pic.twitter.com/PLN5ftKRlm
Suryakumar Yadav was carried out of Ground 😢
— RoMan (@SkyXRohit1) December 14, 2023
Hope He's fine, injury is not serious 🤞#INDvsSA #INDvSA #SuryaKumarYadav pic.twitter.com/iLirUhHTSV
सूर्या ने जड़ा शानदार शतक
साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादन ने तूफानी शतक जड़ा. उन्होंने 56 गेंदों पर 7 चौके और 8 छक्के की मदद से 100 रनों की पारी खेली. जबकि ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 41 गेंदों पर 60 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 3 छक्के निकले. इन दोनों की पारी की बदौलत भारत ने 201 रनों का स्कोर खड़ा किया. भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 95 रनों पर ही सिमट गई और भारत ने 106 रनों से मैच जीत लिया. टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए.