Suryakumar Yadav Net Worth : विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इन दिनों IPL में जमकर रन बना रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपना पहला IPL शतक भी लगाया. सूर्या को इंडियन मिस्टर 360 डिग्री कहा जाता है. इस बल्लेबाज ने अब तक अपने खेल से सभी को काफी प्रभावित किया है. इस सीजन की बात करें, तो सूर्या 13 मैचों में 486 रन बना चुके हैं. सूर्या के पास इतने शॉट्स हैं की वह एक ही तरह की गेंद पर अलग-अलग शॉट्स लगा सकते हैं. आइए सूर्या के क्रिकेट से इतर Suryakumar Yadav Net Worth के बारे में जानते हैं, कहां-कहां से वो कमाई करते हैं और IPL से उन्हें कितनी सैलरी मिलती है...
IPL से मिलते हैं सालाना 8 करोड़
टसूर्यकुमार यादव ने 2010 में जब अपने IPL करियर की शुरुआत की थी, तब उन्हें 10 लाख रुपये सालाना सैलरी मिलती थी. लेकिन उनके प्रदर्शन के अनुसार उन्हें सालाना मिलने वाली सैलरी बढ़ती गई. आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस ने अपने स्टार बल्लेबाज को 8 करोड़ रुपये में रिटेन कर अपने साथ बनाए रखा. इसका मतलब है की अब MI सूर्या को सालाना 8 करोड़ रुपये दे रही है.
BCCI देती है सैलरी
साल 2023 में बीसीसीआई द्वारा जारी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में सूर्यकुमार यादव को ग्रेड-B में रखा गया है. परिणामस्वरूप सूर्या को 3 करोड़ रुपये की सालाना सैलरी मिलती है.
ये भी पढ़ें : Rashid Khan Net Worth : IPL में धोनी से भी ज्यादा पैसे लेते हैं राशिद, कुल कमाई कर देगी हैरान
एंडॉर्समेंट
सूर्यकुमार फ्री हिट एंड ड्रीम 11 के ब्रांड एंबेसडर भी हैं, जो काफी फेमस भारतीय फैंटसी स्पोर्ट्स ऐप हैं. वह मैक्सिमा घड़ियों, सरीन स्पोर्ट्स, नीमन के जूते जैसे ब्रान्ड्स का प्रमोशन भी करते हैं, जिनसे उनकी मोटी कमाई होती है. हाल ही में आईपीएल के दौरान सूर्या को और भी कई नई ब्रांड्स ने अपने साथ जोड़ा है, जिनके एड्स सूर्या ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर शेयर किए हैं.
कारों का है कलेक्शन
दूसरे खिलाड़ियों की ही तरह सूर्यकुमार यादव के पास हाईस्पीड कारों का शानदार कलेक्शन है. उनके पास Mercedes-Benz GLE Coupe है, जिसकी कीमत 2.15 करोड़ रुपये है. उनके कार कलेक्शन में Nissan Jonga (15 लाख), MINI Cooper S और रेंज रोवर वेलर (90 लाख रुपये), Audi A6 (60 लाख) जैसी महंगी और लग्जरी कारें हैं. बता दें, सूर्या का लग्जरी अपार्टमेंट मुंबई के चेंबूर के अनुशक्ति नगर में है. जहां वह अपनी पत्नी और पूरे परिवार के साथ रहते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूर्या की मंथली इनकम 75 लाख से अधिक, सालाना इनक 8 करोड़ से अधिक है. वहीं Suryakumar Yadav Net Worth लगभग 6 मिलियन डॉलर यानि 45 करोड़ रुपये है है.
Source : Sports Desk