IPL 2025: 24 और 25 नवंबर को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन होने वाला है, जिसका इंतजार हर क्रिकेट फैन बेसब्री से कर रहा है. टीमों के पर्स में टोटल 641 करोड़ रुपये हैं. सैकड़ों खिलाड़ियों का करोड़पति बनना तय ही है. हम आज आपको एक ऐसे तेज गेंदबाज के बारे में बताते हैं, जो कमाल की यॉर्कर्स फेंकता है. दिग्गज तो उसकी यॉर्कर की तुलना जसप्रीत बुमराह से कर चुके हैं. इस खतरनाक गेंदबाज के पीछे नीलामी में कई टीमें भाग सकती हैं...
खतरनाक यॉर्कर्स फेंकता है तमिलनाडु का ये पेसर
इस बार मेगा ऑक्शन होने वाला है, जहां एक से बढ़कर एक बड़े खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं. नीलामी में धाकड़ बल्लेबाज और तूफानी गेंदबाज होंगे, जिनपर टीमें निशाना साधेंगी. सनराइजर्स हैदराबाद से रिलीज हुए तेज गेंदबाज टी नटराजन भी ऑक्शन का हिस्सा बन रहे हैं. उन्होंने 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ अपना नाम नीलामी में ड्राफ्ट किया है.
नटराजनक ने ना केवल आईपीएल बल्कि इंटरनेशनल स्तर पर भी खुद को साबित किया है. उनकी सटीक यॉर्कर्स और स्लोवर गेंदें उन्हें खास बनाती हैं. कई दिग्गज उनकी यॉर्कर गेंदों की तुलना जसप्रीत बुमराह से भी करते हैं.
कैसे हैं नटराजन के IPL आंकड़े
टी नटराजन ने अब तक आईपीएल में 61 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29.39 के औसत से 67 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी इकोनॉमी 8.84 रनों की रही है. वहीं, पिछले सीजन की बात करें, तो पेसर ने 14 मैच खेले, जिसमें 24.47 के औसत से 19 विकेट लिए. इसी के साथ वह IPL 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर रहे.
नीलामी में मिलेगी बड़ी रकम
7 सालों से तेज गेंदबाज टी नटराजन सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे. पिछले सीजन तक उन्हें सालाना 4 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में मिल रहे थे. हालांकि, अब वह ऑक्शन में शामिल हो गए हैं और कई टीमें उनपर निशाना साधती दिखेंगी. उन्हें रिलीज करने वाली टीम SRH भी एक बार फिर नटराजन पर बोली लगाकर फिर अपने साथ जोड़ना चाहेगी. देखने वाली बात है कि IPL 2025 में किस टीम में जाते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: SRH ने जिसे छोड़ा, उस 25 साल के ऑलराउंडर को खरीदने के लिए पूरा जोर लगा देगी RCB
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन से ठीक पहले RCB का मास्टरस्ट्रोक, इस मुंबईकर को बनाया अपना नया बॉलिंग कोच!