आईपीएल 2022 (IPL 2022) का रोमांच अपने चरम पर है, सभी टीमें एक दूसरे से भिड़कर जीतने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन जीत उसी टीम की हो रही है, जिसका प्रदर्शन दूसरी टीम से शानदार हैं. आईपीएल के बाद भारतीय टीम (Team India) अक्टूबर-नवंबर महीने में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेलने ऑस्ट्रेलिया (Australia) जाएगी. आईपीएल के इस सीजन में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आउट ऑफ फॉर्म रहे हैं. जिसकी वजह से भारतीय टीम (Team India) में सलामी बल्लेबाजी को लेकर चिंता बढ़ गई.
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जो टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारतीय टीम (Team India) की कप्तानी के साथ ही सलामी बल्लेबाजी भी करेंगे, वो न तो अपने बल्ले से कमाल दिखा पाए हैं, और न ही कप्तानी में भी कमाल कर पाए हैं. जिसको लेकर सभी चिंतित हैं कि अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फॉर्म में वापस नहीं लौटते हैं तो टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाजी का क्या होगा.
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब तक 11 मुकाबले खेले हैं, इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 200 रन ही निकल पाया है. जबकि आईपीएल (IPL) के इस सीजन में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बल्ले से न तो एक अर्धशतक निकला है, और न ही शतक. बड़ा सवाल यह है कि रोहित शर्मा अगर टी20 वर्ल्ड (T20 World Cup) कप में भी ऐसी ही बल्लेबाजी करेंगे तो भारतीय टीम (Team India) को मुश्किलों का भी सामना करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: आईपीएल से बाहर हुए रवींद्र जडेजा !
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के बाद भारतीय टीम (Team India) जब टी20 वर्ल्ड कप (T20 (World Cup) खेलने ऑस्ट्रेलिया जाएगी, तो उम्मीद है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारतीय टीम से शानदार बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे, इसके साथ अपनी बेहतरीन कप्तानी से टीम इंडिया (Team India) को वर्ल्ड कप जिताने की पूरी कोशिश करेंगे.