Tata IPL 2022 : टाटा ग्रुप (TATA Group) एक ऐसा नाम जिस पर पूरा भारतदेश आँख बंद कर भरोसा करता है. और करे क्यों भी ना भारत के लिए टाटा ने जो काम किया है, उसे भुला पाना शायद ही मुमकिन हो पाए. अब टाटा ने अपने हाथ एक जिम्मेदारी और ले ली है. और वो है भारतीय क्रिकेट के भविष्य को नई बुलंदियों पर ले जाने की. दरअसल BCCI के सचिव जय शाह के अनुसार टाटा ग्रुप ना केवल आईपीएल (IPL) बल्कि भारतीय क्रिकेट के साथ भी भविष्य में जुड़ता हुआ नजर आएगा. टाटा ग्रुप 100 साल से भी पुराना है और 100 से ज्यादा देशों में काम कर रहा है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट के लिए सुनहरा मौका है कि टाटा से जुड़ कर हम अपने खेल को नए आयाम तक ले कर जाएं.
यह भी पढ़ें - IND vs PAK : अगर रमीज राजा ने ये कर दिया तो हर साल होगा धूम-धड़ाका
आपको बताते चलें कि 2022 और 2023 के लिए टाटा ग्रुप को आईपीएल का टाइटल स्पांसर बनाया गया है. इससे पहले वीवो के पास ये अधिकार था. इन दो साल के लिए टाटा BCCI को 670 करोड़ रुपए देगा. यानी इस बार का आईपीएल दर्शकों के लिए कई मामले में नया होने जा रहा है. पहले तो दो नई टीमें इसके साथ जुड़ी हैं और फिर दूसरा ये कि लोगों के दिलों पर राज करने वाला टाटा ग्रुप आईपीएल की शान बढ़ाएगा.