Advertisment

IPL 2025: इन 3 प्लेयर्स की अब टीम इंडिया में नहीं होगी वापसी, सिर्फ आईपीएल खेलते आएंगे नजर

IPL 2025: टीम इंडिया के कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके लिए टीम के दरवाजे लगभग बंद हो गए हैं. यह ये खिलाड़ी सिर्फ आईपीएल में खेलते नजर आ सकते हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
IPL 2025 ..
Advertisment

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है. टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ी हैं जो लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. हालांकि ये आईपीएल में खेल रहे हैं और अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. भारतीय टीम के 3 ऐसे सीनियर खिलाड़ी हैं जिनके लिए टीम के दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं, लेकिन ये आईपीएल 2025 में खेलते नजर आ सकते हैं.

ईशांत शर्मा

ईशांत शर्मा टीम इंडिया के लिए 100 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और 300 से ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं, लेकिन वो लगभग 3 साल से टीम इंडिया से बाहर हैं. उनकी जगह टीम में अब आकाश दीप जैसे गेंदबाजों ने ले ली है. ईशांत शर्मा आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं. पिछले दो सीजन से उन्होंने दिल्ली के लिए शानदार गेंदबाजी की है. इसलिए अगले कुछ साल ईशांत आईपीएल खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

अजिंक्य रहाणे 

टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे भी पिछले 2 साल टीम इंडिया से बाहर हैं. इस दौरान उन्होंने घरेलू क्रिकेट के अलावा काउंटी में भी रन बनाए हैं. मुंबई को अपनी  कप्तानी में रणजी और ईरानी कप जिताया है. इसके बावजूद भी रहाणे की टीम में वापसी नहीं हो रही है. रहाणे चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं, लेकिन आईपीएल 2025 से पहले सीएसके उन्हें रिलीज कर सकते है, लेकिन आगामी सीजन में वो किसी और टीम के साथ खेलते नजर आ सकते हैं.

उमेश यादव 

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव WTC 2023 फाइनल के बाद से ही टीम से बाहर हैं. उमेश घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं प्रदर्शन भी अच्छा रहा है, लेकिन टीम इंडिया में अब शायद ही उन्हें मौका मिले. उमेश भी आईपीएल 2025 में खेलते दिख सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  Sikandar Raza: सिकंदर रजा ने महज इतने गेंद में शतक जड़ ध्वस्त किया रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, बनाया नया कीर्तिमान

यह भी पढ़ें:  PAK vs ENG: बाबर आजम और शाहीन अफरीदी का टेस्ट करियर खत्म? तीसरे टेस्ट में भी नहीं मिला मौका

IPL 2025 ipl-news-in-hindi Indian Premier League 2025
Advertisment
Advertisment