Advertisment

IPL 2025: चैंपियन बनने के बाद किसके पास रहती है आईपीएल ट्रॉफी? सच्चाई जान हैरान रह जाएंगे आप

IPL 2025: दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी लीग आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. आइए आईपीएल ट्रॉफी से जुड़ा एक दिलचस्प नियम बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ipl trophy

team owner captain or team member who keeps ipl trophy after winning season know rule before ipl 2025 mega auction

Advertisment

IPL 2025: क्रिकेट के गलियारों में इस वक्त आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की ही चर्चा है. इस बीच आइए हम आपको आईपीएल ट्रॉफी से जुड़े एक ऐसे नियम के बारे में बताते हैं, जिसे जानकर आप हैरान होने वाले हैं. अच्छा आप ये बताइए कि आईपीएल सीजन जीतने पर जो चमचमाती हुई ट्रॉफी कप्तान को सौंपी जाती है, क्या आपको पता है कि वो बाद में किसके पास रहती है? तो आइए आपको बताते हैं बीसीसीआई का नियम क्या है...

आईपीएल ट्रॉफी किसके पास रहती है?

आईपीएल सीजन जीतने वाले कप्तान को चमचमाती हुई ट्रॉफी सौंपी जाती है. अब ऐसे में कई फैंस के मन में सवाल आता होगा कि क्या हर साल बीसीसीआई नई ट्रॉफी चैंपियन को देती है? और अगर ये ट्रॉफी मिलती है, तो टीम का मालिक इसे रखता है या फिर कप्तान? तो आइए एक-एक करके इसके जवाब देते हैं.

पहली बात तो ये कि हर साल नई ट्रॉफी नहीं मिलती. जी हां, अगर आप ट्रॉफी को गौर से देखें, तो नीचे हर सीजन की चैंपियन टीम का नाम मेंशन है. असल में, चैंपियन बनने वाली टीम का नाम मेटल के स्टिकर से ट्रॉफी में लगा दिया जाता है. 

वहीं, आपको बता दें कि पोडियम पर दी गई ट्रॉफी असली होती है और खिलाड़ी उसके साथ सेलिब्रेशन भी करते हैं. मगर, फिर फ्रैंचाइजी को आईपीएल ट्रॉफी की रेप्लिका दे दी जाती है और ओरिजन ट्रॉफी बीसीसीआई के ही पास रहती है.

कब बनेगी नई ट्रॉफी?

आईपीएल ट्रॉफी की कीमत का तो कभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें, तो ये पूरी गोल्ड से बनी है. यदि ऐसा है, तो इसकी कीमत करोड़ों में होना तय है. अब आप सोच रहे होंगे कि क्या बीसीसीआई हमेशा एक ही ट्रॉफी रखेगी? ऐसा माना जाता है कि जब उस ट्रॉफी पर नए चैंपियन के नाम को लिखने के लिए जगह नहीं बचेगी, तो फिर बोर्ड नई ट्रॉफी बनाएगा. मगर, उससे पहले तक इसी ट्रॉफी को इस्तेमाल किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में कौन सी टीम कितने RTM कर सकती है इस्तेमाल? यहां देखें पूरी लिस्ट

IPL ट्रॉफी पर क्या लिखा रहता है?

2008 से शुरू हुए आईपीएल में हर साल जीतने वाली टीम को चमचमाती ट्रॉफी दी जाती है. आईपीएल ट्रॉफी में संस्कृत में कुछ शब्द लिखे होते हैं, जिसके बारे में जानकर आप भी इस टूर्नामेंट के उद्देश्य को समझ सकते हैं. दरअसल, संस्कृत में लिखे शब्दों का संबंध टूर्नामेंट से है, जिसे जानकर आप भी खुश हो जाएंगे. ट्रॉफी पर संस्कृत में लिखा है, यत्र प्रतिभा अवसरा प्राप्तोतिहि, इसका मतलब है कि जहां प्रतिभा और अवसर का मिलन होता है. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन से पहले 23 साल के गेंदबाज का करिश्मा, 10 विकेट चटकाकर रच दिया इतिहास

sports news in hindi cricket news in hindi IPL 2025 ipl आईपीएल indian premier league IPL Trophy Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 आईपीएल 2025
Advertisment
Advertisment
Advertisment