IPL Unique Record : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शुरू होने में अब एक एक हफ्ते का ही वक्त बचा हुआ है. ऐसे में क्रिकेट के गलियारों में आईपीएल की ही चर्चा है. ये बात तो लगभग सभी जानते हैं कि आईपीएल में बतौर खिलाड़ी सबसे अधिक छक्के किसने लगाए हैं? लेकिन, क्या आ जानते हैं आईपीएल इतिहास में आज तक किस टीम ने सबसे अधिक छक्के लगाए हैं? अगर नहीं जानते, तो आइए आपको बताते हैं कि किसने सबसे अधिक सिक्स लगाए...
मुंबई इंडियंस के नाम है महारिकॉर्ड
आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक छक्के लगाने वाली टीम कोई और नहीं बल्कि 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस है. इस टीम ने अब तक 1548 छक्के जड़े हैं. 2008 से ही ये टीम टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है और अब तक खेले गए 247 मैचों में इस टीम के खिलाड़ियों ने मिलकर कुल 1548 सिक्स लगाए.
दूसरे नंबर पर है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
आईपीएल में सबसे अधिक सिक्स लगाने वाली टीमों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम दूसरे नंबर पर है. इस टीम ने अब तक 241 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 1484 सिक्स लगाए हैं. वह आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक सिक्स लगाने वाली टीमों में नंबर-2 पर हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स है तीसरे नंबर पर
चेन्नई सुपर किंग्स इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर काबिज है. एमएस धोनी की कप्तानी वाली CSK ने 225 मैचों में टीम के खिलाड़ियों ने कुल 1401 छक्के लगाए हैं. थाला ने 5 बार चेन्नई को चैंपियन बनाया है.
पंजाब किंग्स चौथे स्थान पर
पंजाब किंग्स की टीम भी 2008 से ही टूर्नामेंट का हिस्सा है. उसने अब तक खेले गए 232 मुकाबलों में 1393 छक्के लगाए हैं. PBKS अब तक अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी की तलाश में है, क्योंकि वह खिताबी जीत दर्ज नहीं कर सकी है.
कोलकाता नाइट राइडर्स है 5वें स्थान पर
शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस लिस्ट में 5वें स्थान पर है. KKR ने 237 मैच खेले हैं, जिसमें इस टीम के खिलाड़ियों ने 1351 छक्के लगाए हैं. कोलकाता अब तक 2 आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी है.
ये भी पढ़ें : IPL 2024 : पहले मैच में ये हो सकती है RCB और CSK की ओपनिंग जोड़ी, जानें किसे मिलेगा मौका
Source : Sports Desk